
video ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एएसआई और हैड कांस्टेबल घायल
नीमच। नीमच सिटी थाने पर पदस्थ एसआई प्रताप सिंह और हैड कांस्टेबल गोपाल सोनी बाइक से ग्राम जनसंवाद के लिए बुधवार दोपहर जा रहे थे। इसी दौरान भाटखेड़ा गांव के पास दोपहर करीब तीन बजे पीछे से ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और फरार हो गया। दुर्घटना में दोनों घायल पुलिसकर्मी को एम्बुलेंस 108 ने जिला अस्पताल में भती कराया। उनके चेहरे सिर पर गहरी चोट लगी है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ दुर्घटना में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
...................
माहेश्वरी समाज ने किया विधायक मारू का सम्मान
. नीमच जिला माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी समाज जावद के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार देर शाम को माहेश्वरी समाज भवन जावद में मध्यप्रदेश विधानसभा में मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू का सम्मान किया गया।
इस समारोह में अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश पश्चिमांचल माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष बंसीलाल भूतड़ा, अविभाजित मंदसौर जिला माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष भगवानदास मुछाल, नीमच जिला माहेश्वरी सभा के संरक्षकगण सत्यनारायण गगरानी, दिनेशचंद्र लढ़ा, रमेशचंद्र काबरा, नीमच जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राजकुमार मुछाल, प्रतापगढ़ जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष रमेशचंद्र मूंदड़ा, मध्यप्रदेश पश्चिमांचल माहेश्वरी सभा में उपाध्यक्ष सुनील गगरानी, पश्चिमांचल माहेश्वरी सभा के कार्यकारिणी सदस्य व मनासा समाज अध्यक्ष महेशचंद्र झंवर, नगर परिषद रतनगढ़ अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, निंबाहेड़ा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि ललितप्रकाश शारदा, नीमच जिला माहेश्वरी सभा के कोषाध्यक्ष सुरेशचंद्र अजमेरा, जिला माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष मंजूदेवी मंडोवरा, माहेश्वरी युवा संगठन जिलाध्यक्ष चंचल बाहेती आदि मंचासीन थे।
समारोह में उपस्थित समाजजनों को संबोधित करते हुए मनासा विधायक माधव मारू ने कहा कि समाज से सम्मान मिलना बहुत बड़ी बात है। इसका कोई सानी नहीं है। जावद आकर प्रसन्नता होती है। जावद में प्रेम का एहसास होता है। जावद के इसी माहेश्वरी भवन में 2 वर्ष पूर्व मुझे माहेश्वरी समाज की राष्ट्रीय महासभा में प्रतिनिधि बना कर भेजा गया था और आज उसी के परिणामस्वरुप मैं विधायक के रूप में निर्वाचित हुआ हूं। मारू ने बताया कि जिद ऐसी करो की जीत बन जाए। 25 वर्षों से लगातार संघर्ष के बाद सफलता मिली है। जिद करने से ही सफलता मिलती है। मेरी जीत में मनासा क्षेत्र के मतदाताओं के साथ ही माहेश्वरी समाज मनासा के बंधुओं का बड़ा योगदान रहा है। जिले के नीमच, जावद विधानसभा क्षेत्र में निवासरत समाजजनों का भी चुनाव के दौरान सराहनीय सहयोग रहा है। मैं मनासा क्षेत्र के साथ ही इस पूरे जिले के विकास में अपना सहयोग एवं योगदान करूंगा। हर वर्ग के व्यक्ति का भला हो, उत्थान हो यही मेरा ध्येय है।
समारोह में मंचासीन अतिथि बंसीलाल भूतड़ा, भगवानदास मुछाल, सत्यनारायण गगरानी, नीमच जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष राजकुमार मुछाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान महेश की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित किया गया। जिसके बाद दीपिका मुछाल व करिश्मा तोतला ने महेश वंदना का गान किया। इसके बाद नीमच जिला माहेश्वरी सभा की ओर से उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक साथ विधायक माधव मारू का साफा बांधकर सम्मान किया।
------------
Published on:
14 Feb 2019 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
