
चौथे दिन भी जारी रहा आईटी का सर्वे
नीमच. तेल कारोबारी कैलाश धानुका से चौथे दिन भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने सघन पूछताछ की। बताया जा रहा है कि धानुका से अब तक 580 करोड़ रुपए की कर चोरी का मामला प्रकाश में आया है। बैंकों के साथ धोखाधड़ी का मामला भी सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार आईटी के अधिकारियों ने चार दिनों तक चली पूछताछ में करोड़ों रुपए जब्त किए है। यह राशि करीब 7 करोड़ से अधिक की है। इसके अतिरिक्त बड़ी मात्रा में ज्वेलरी भी जब्त की गईहै। धानुका द्वारा ज्वेलरी और रुपए घर की दीवारों में छुपाने की आशंका के चलते आईटी की टीम ने घर में भी बड़े स्तर पर तोडफ़ोड़ की है। घर पर पूरी छानबीन करने के बाद आईटी विभाग की टीम धानुका ऑयल मील पहुंची। वहां भी देर रात तक टीम के सदस्य जांच करते रहे। विदित हो कि आयकर विभाग की टीम बराती बनकर धानुका के निवास, फैक्ट्री आदि स्थानों पर पहुंची थी। टीम में करीब एक दर्जन से अधिक अधिकारी कर्मचारी हैं।
....................
देवनारायण जन्मोत्सव पर आज नि·लेगी शोभायात्रा
नीमच. श्री देवनारायण पंचम जन्मोत्सव रविवार सुबह 9 बजे नीमचसिटी स्थित श्री देवनारायण मंदिर में पूजा अर्चना साथ प्रारंभ होगा। धनगर गायरी समाज जिलाध्यक्ष बाबूलाल धनगर, युवा जिलाध्यक्ष रामचन्द्र धनगर ने बताया शोभायात्रा डीजी बैंडबाजे, ऊंट, घोड़े, भगवान देवनारायण ·झां· राजस्थानी नृत्यागंना नृत्य, भजन बच्चों · रेलगाड़ी आदि प्रमुख आ·र्षण रहेंगे। शोभायात्रा नीमचसिटी देवनारायण मंदिर से प्रारंभ हो·र सांवलिया मंदिर रोडवेज बस स्टैंड, बारादरी चौराहा, श्रीबड़े बालाजी मंदिर, बजरंग चौ·, बिहारगंज, घंटाघर, श्रीराम चौ·, जाजु बिल्डिंग, श्रीराम मंदिर होते हुए टाऊन हॉल पर दोपहर ए· बजे पहुंच·र धर्मसभा में परिवर्तित होगी। · धनगर गायरी समाज · राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु प्रसाद चौधरी, प्रदेशध्यक्ष मेहनबानसिंह, राष्ट्रीय महामंत्री घनश्याम महुडिय़ा, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी, विधाय· दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष राश पप्पू जैन, पूर्व मंडी अध्यक्ष उमरावसिंह गुर्जर, राज·ुमार अहीर मुख्य अतिथि होंगे।
Published on:
17 Feb 2019 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
