
वेगनआर कार से ९२ किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त
नीमच। नीमच नारकोटिक्स शाखा पुलिस ने मुखबिर सूचना पर फोरलेन जावद फंटे पर घेराबंदी कर कार का पीछा कर डूंगलावदा पकड़कर उसकी तलाशी के दौरान ९२ किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। वहीं कार चालक को मादक तस्करी में गिरफ्तार किया है।
नारकोटिक्स शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच प्रभारी एसआई रऊफ खान एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए जावद फंटा फोरलेन रोड के पास ग्राम डुंगलावदा पर एक वेगनआर कार जीजे ०५ सी ९८४९ के चालक सीट के पीछे छिपा ९२ किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। वहीं मामले में आरोपी चालक राजस्थान के जिला भीलवाड़ा में मीयापलास का खेड़ा निवासी मांगुराम पिता भागुराम गुर्जर उम्र ४५ वर्ष को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है। जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से ५ हजार रुपए, आधार कार्ड की प्रति भी जब्त की है। आरोपी से जब्त अवैध मादक पदार्थ की कीमत करीब १ लाख ८४ हजार रुपए है।
यह टीम रही
उपरोक्त् कार्रवाई में नारकोटिक्स प्रकोष्ठ के एसआई रऊफ खान, हैड कांस्टेब जावेद खान, कृष्ण कुमार परिहार, आरक्षक महेश राव, इरफान खान, रविंद्र सिंह, विकास आर्य, नंदकिशोर वर्मा, धर्मेंद यादव, रूपेश निर्वेल, दीपक पटेल, चालक लाखन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Published on:
19 Sept 2019 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
