21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रकृति का निखरा सौंदर्य, पिकनिक स्पॉट पर जुटने लगी भीड़

- नाग बावड़ी, जाजूसागर पर रविवार को लिया अवकाश का आनंद- बच्चों ने की मौजमस्ती

2 min read
Google source verification
patrika

प्रकृति का निखरा सौंदर्य, पिकनिक स्पॉट पर जुटने लगी भीड़

नीमच. बारिश के मौसम में रमणीय स्थलों का सौंदर्य निखर गया है।रविवार को अवकाश का लोगों ने और खासकर बच्चों ने इन स्थानों पर भरपूर आनंंद लिया।
पिकनिक स्पॉट पर रही खासी भीड़-
शहर में एक मात्रा रमणीय केंद्र नागबावड़ी की छठा बारिश के शुरूआती दौर में ही निखर गई है। गर्मी के दिनों में यहां पर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर द्वारा सौंदर्यीकरण के कई काम करवाए गए। इसे प्रत्येक रविवार को आम लोगों के लिए खोल दिया जाता है। रविवार को कई परिवार यहां पहुंचे और जमकर प्राकृतिक वातावरण का आनंद लिया। नागबावड़ी के स्टॉप डेम नुमा तालाब की वेस्टवियर पर से पानी छलकने लगा है। यहां पर बत्तखों के जोड़े भी पर्यटन प्रेमियों को लुभाते हैं, जबकि झूलता ब्रिज, रोप वे पर भी बच्चे और बड़े भरपूर आनंद लेते हैं। परिसर में ही सुविधाघर के अलावा परिवारों के एक साथ बैठकर भोजन करने के लिए कुटियाएं भी बनी हुई हैं। शहर ही नहीं दूरदराज से यहां लोग भ्रमण के लिए आने लगे हैं।
किलेश्वर और जाजूसागर जलाशय पर पहुंचे कई लोग-
शहर के लोगों ने किलेश्वर मंदिर और गांधी वाटिका में पहुंचकर रविवार का भरपूर आनंद लिया। किलेश्वर महादेव मंदिर में झूले चकरी और बगीचा आकर्षक है।जबकि गांधी वाटिका में सुंदर बगीचे के साथ ही बच्चों के मनोरंजन के साधन मौजूद हैं। इसी तरह जाजूसागर जलाशय पर भी अवकाश के कारण खासी भीड़ जुटी। यहां पर बड़ी संख्या में लोग जाजूसागर पर जलक्रीड़ाएं करने और प्रकृति का आनंद लेने अवकाश के दिन आते हैं। क्षेत्र के नीलकंठ महादेव, सुखानंद, सांडेश्वर महादेव, सांभर कुंड के अलावा सीमावर्ती राजस्थान के छोटीसादड़ी के समीप भंवरमाता झरने पर भी प्रकृति प्रेमियों ने जमकर आनंद लिया।
---------------

पाटीदार महिला मंडल ने किया पौधारोपण
नीमच. पाटीदार समाज महिला मंडल द्वारा रविवार को पाटीदार छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया गया।
महिला मंडल की पदाधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण किया। महिलाओं ने पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनीता पाटीदार, नैना पाटीदार, सुशीला पाटीदार, प्रभा पाटीदार, विदिशा पाटीदार, नेहा पाटीदार सहित पाटीदार समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थि थी।