
वोट मांगने आने वालों से कह रहे है कि शर्म नही आती
नीमच। विधानसभा चुनाव के चलते जहां नेता घर-घर जाकर वोट मांग कर समर्थन की गुहार कर रहें हैं। वहीं इस बार मतदाता ने भी तलख रूख अपना लिया है। उनके समर्थन मांगने के दौरान उनके पुराने वायदे याद दिला रहें हैं। वहीं नए उम्मीदवार समस्याओं को हल करने का आश्वासन देकर इस बार समर्थन देकर विजयी बनाने के लिए वोटकी मांग कर रहें हैं।
नाले के पानी के कटाव से सड़क ही कट गई
पूर्व विधायक दिलीप सिंह परिहार के समीप निवासी प्रताप मार्केट निवासी अख्तर हुसैन, शंभूलाल जैन व अन्य लोगों ने बताया कि नाले को गहरा करने के बाद से पानी यही ठहर जाता है। यहां पर सड़ाद मारता है। जिससे काफी मच्छर पनप गए है, जो कि बीमारी का घर बन गए है। वहीं कई बार विधायक व पार्षद को मामले से अवगत कराया है कि यहां पर नाले की पानी के बहाव से सड़क तक कट गई है। कई बार हादसे हुए है। जिसे बाद स्थायी निराकर नहीं किया गया है। यहां पर यातायात पुलिस ने हादसे से बचाव के लिए बेरिकेड्स लगा दिए है। जो भी जमीन कटने से नाले गिर गए है। यहां पर स्थायी रूप से काम नहीं हो रहा है। जब कि पीछे के मोहल्ले में विधायक दिलीप सिंह परिहार का मकान है।
दो बार सरकार बन गई लेकिन समस्या वहीं की वहीं
गणपति नगर निवासी प्रेमलता पति शंभू सिंह ने बताया कि उन्हें यहां पर रहते दस साल से अधिक हो गए है। दो बार भाजपा की सरकार बन गई। हर बार प्रत्याशी कहते है कि सड़क व नाली बनेगी। लेकिन आज तक समस्या वहीं की वहीं है। अब कॉलोनी वालों ने निर्णय लिया है कि जो उनकी कॉलोनी का विकास करेगा, इस बार उसे ही वोट देंगे। यहां पर काम के नाम पर सिर्फ चेंबर बने है, जो भी खुले है, सड़क नही नाली नहीं है। पानी की निकासी नहीं होने से भारी समस्या है।
पांच साल में एक बार भी विधायक ने आकर नहीं देखा
बगीचा नंबर दस के निवासी कमल सुतार ने बताया कि उन्हें यहां पर रहते हुए छह साल से अधिक हो गए हैं। यहां की समस्या एक सी है, न सड़क है और न नाली है। जो कच्ची नाली बनी है, उसे भी साफ करने निगम का सफाईकर्मी नहीं आता है। पार्षद मीना जायसवाल भी पीछे रहती है। कई बार कहां कुछ नहीं हुआ। वहीं विधायक ने पूरे पांच साल में एक बार भी मोहल्ले में आकर नहीं झांका। अब वोट मांगने भी मोहल्ले में किस मुंह से आएंगे। अभी तक तो आए नहीं है। यहां पर करीब 200 परिवार है, जो कि इस समस्या से ग्रसित है।
खाली प्लाटो में दे रखी बाथरूम के पानी की निकासी
महाराणा बंगाला के पीछे के निवासी बबीता निनामा, संजय चौधरी सहित अन्यों ने बताया कि यहां पर रहते हुए उन्हें 20 साल हो गए है। विकास की बात कह रहें विधायक से पूछे यहां पर किस प्रकार विकास हुआ है। सड़क नहीं होने से बारिश के दिनों में मोहल्ला तालाब की तरह हो जाता है। पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। वहीं गंदगी से मच्छर पनपते है। जिससे बीमारी फैलती है। इस बार पूरे मोहल्ले वालों को कहना है कि जो इस कॉलोनी में विकास करेगा, वोट सिर्फ उसे ही मिलेगा। झूठे वायदे करने वाले नेताओं के बार-बार झांसे में नहीं आएंगे।
Published on:
23 Nov 2018 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
