
सिंगोली थानाप्रभारी समरथ सीनम क्यों हुए लाइन अटैच पढ़ें.....
नीमच/सिंगोली। थाना सिंगोली पुलिस ने धान के बोरों के बीच छिपाकर ले जा रहे अवैध डोडाचूरा के आठ बोरों में से 1 क्विंटल 70 किलो डोडाचूरा जब्त कर तस्करी में ट्रक चालक ओर उसके एक साथी को 49 हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार किया। वहीं ट्रक की पायलेटिंग के लिए एसयूवी में सवार पंजाब के तीन लोगो को भी 73 हजार नगदी ओर 7 मोबाईल के साथ धर दबोचा है। हालंकि पायलेटिंग कर रहे तीनो आरोपियों को भोपाल की एसटीएफ की टीम ने पकड़ा है। सिंगोली थाने में जैसे ही एसटीएफ के जवानों की टीम हथियार लैस आई तो कस्बे में हडकंप मच गया और पुलिस को भी इसकी भनक नहीं थी।
एएसपी जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि थाना प्रभारी सिंगोली समरथ सीनम के नेतृत्व ने पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर थाने के सामने ट्रक आरजे 14 जीए 5040 की तलाशी कर उसमें से 361 धान के कट्टों के बीच छुपाकर रखा गए अवैध डोडाचूरा के आठ कट्टे बरामद किए हैं। कुल डोडाचूरा 170 किलोग्राम है। मामले में आरोपी ट्रक चालक सुखपाल सिंह पिता बलविंदर सिंह जाट उम्र ३३ वर्ष निवासी कराड़वाल जिला भटिंडा पंजाब एवं वाहन स्वामी मनप्रीत सिंह पिता धर्म सिंह जाट उम्र ३२ वर्ष निवासी टडेगांव थाना बलियावाली जिला भटिंडा पंजाब को गिरफ्तार किया हज्ञै। आरोपी के कब्जे से डोडाचूरा के अतिरिक्त दो एप्पल मोबाइल एंव सेमसंग मोबाइल तथा 49 हजार रुपए नगदी बरामद किए है। आरोपीगण कोटा से ट्रक में 361 बोरों में धान 17 हजार 656 किलोग्राम भरकर पंजाब ले जा रहे थे। उन बोरों के बीच में डोडाचूरा भरकर ले जा रहे थे। आरोपीगणों से पूछताछ में उक्त डोडाचूरा रमेश पिता घीसालाल धाकड़ निवासी महुपुरापूरण से तीन लाख रुपए में खरीदकर लाना बताया ाहै। ट्रक को पंजाब तक ले जाने हेतु पायलेटिंग व सहयोग करने वाले आरोपीगण में संदीप सिंह पिता सुखदेव सिंह सिद्धू उम्र २५ वर्ष निवासी वेनी थाना नथाणा जिला भटिंडा पंजाब, लवप्रीत सिंह पिता भोलासिंह सिद्धू उम्र २४ वर्ष निवासी मुच्चोमंडी थाना नथाणा जिला भटिंडा एवं सुखविंदर सिंह पिता मक्खन सिंह सिद्धू उम्र 28 वर्ष निवासी पुहली थाना नथाणा जिला भटिंडा पंजाब को भदवासा फंटा से गिरफ्तार किया है। आरोपी सुखविंदर से एसयूवी पीबी 13 बीए 0705 को जब्त किया है। संदीप सिंह कि पास से 73 हजार रुपए नगद और 7 मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस को आरोपी रमेश की तलाश है, जिससे डोडाचूरा खरीदा है। वह गांव से फरार हो गया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/15 में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यूं आई एसटीएफ टीम
एसडीओपी टीसी पवार ने बताया कि ट्रक में सवार मुख्य आरोपी सुखपाल ने फेसबुक पर रामरहीम की गिरफ़्तारी के समय हुए दंगो में इसके घर के आगे लगी चेकिंग के वक्त पंजाब पुलिस के एक जवान संदीप से इसकी दोस्ती हो गई थी। तब उस जवान की एके-47 ओर रिवाल्वर के साथ ली गई फ ोटो एफ बी पर अपलोड की थी। जब भटिंडा पुलिस की नजर इसकी एफ बी पर गई तो सुखपाल के नंबर को लेकर उसे सर्विलेंस पर रखा और वहां की इंटेलिजेंस टीम इसके पीछे लग गई। जब इसका मोबाईल एमपी की ओर आया तो वहा की इंटेलिजेंस ने यहाँ के अधिकारियो को बताया तो फि र भोपाल एसटीएफ ने इन्हे सिंगोली के समीप ट्रेप किया। जिसमे एसयूवी में सवार संदीप जाट जिला भटिंडा पंजाब, लवप्रीत सिंह एवं सुखविंदर सिंह को कदवासा फ ंटे से पकड़ते हुवे 73 हजार की नगदी ओर 7 मोबाईल सहित एसटीएफ भोपाल ने जप्त कर सिंगोली पुलिस के हवाले तीनो को किया।
सिंगोली थाना प्रभारी सीनम सस्पेंड
सिंगोली थाना प्रभारी समरथ सीनम को संस्पेड कर दिया गया और उनकी कार्रवाई में जांच चल रही है। जांच एएसपी जितेंद्र सिंह पंवार को सौंपी है। ट्रक से अवैध डोडाचूरा जब्त कर चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं एसटीएफ भी बदमाशों का पीछा करते यहां पहुंची है। इनमें से एक बदमाश ने डीपी पर एके-47 के साथ फोटा पोस्ट कर रखा था। उसने किसी पंजाब पुलिसकर्मी सुशील की एके-47 के साथ होना बताया है। जिसके बारे में टीम तफ्तीश कर रही है। फिलहाल पांचों बदमाश सिंगोली पुलिस की गिरफ्त में है। बदमाशों से एसटीएफ पूछताछ कर रवाना हो गई है। वहीं पूरे मामले में तकनीकी खामी और कार्रवाई की उच्चाधिकारियों को समय पर सूचना नहीं देने के चलते थाना प्रभारी सीनम को निलंबित कर दिया गया है।
- राकेश सगर, एसपी नीमच।
Published on:
01 Feb 2019 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
