14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत पर जाने के लिए किसान ने सरकार से मांगा हेलीकॉप्टर…

हेलीकॉप्टर दें या खेत पर जाने के लिए बनाएं रास्ता, किसान ने कलेक्टर से लगाई गुहार

less than 1 minute read
Google source verification

नीमच

image

deepak deewan

May 31, 2023

helicopter_neemach.png

किसान ने कलेक्टर से लगाई गुहार

नीमच. एमपी के नीमच में एक किसान ने अनोखी मांग की है। किसान का कहना है कि सरकार उसे हेलीकॉप्टर दे जिससे वह अपने खेत पर जा सके। किसान खेत पर जाने के लिए हेलीकॉप्टर इसलिए मांग रहा है क्योंकि गांव के एक दबंग ने वहां जाने के रास्ते बंद कर दिए हैं। किसान का कहना है कि भूमाफिया ने खेत में जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं इसलिए उसे हेलीकॉप्टर दिया जाए जिससे वह खेती किसानी कर अपना पेट पाल सके।

किसान ने जनसुनवाई में बाकायदा इस संबंध में कलेक्टर को आवेदन दिया।उसने खेत का रास्ता बंद करने की भूमाफिया की शिकायत करते हुए सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग कर दी।

अपने ही खेत में न पहुंच पाने का दर्द लेकर पहुंचे कनावटी के किसान विलास चंद्र पाटीदार ने कहा, गांव में उनका एक खेत है। भूमाफिया ने उसके खेत के चारों तरफ की जमीन खरीदकर बाउंड्री बना दी है। अब उसके पास अपने ही खेत पर जाने का रास्ता नहीं है। इसके कारण वह पिछले दो साल से खेती नहीं कर पा रहा है।

इस संबंध में कलेक्टर दिनेश जैन बताते हैं कि जन सुनवाई में किसान का आवेदन आया है। उन्होंने शिकायत की है जिसकी तहसीलदार से जांच कराकर रास्ते का समाधान करेंगे।

इस प्रकरण पर जहां लोग मजेदार चर्चा कर रहे हैं वहीं इससे यह भी साबित हो रहा है कि जिले में दबंगों ने किस प्रकार जमीनों पर कब्जा कर रखा है। जिले में कई जगहों पर आम आदमी के आने जाने के रास्तों पर भी दबंगों का कब्जा है जिनकी शिकायतों के बाद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।