15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफीम नीति से किसान नाखुश, 10 को किसान रैली

केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को जारी की गईनईअफीम नीति में महत्वपूर्ण मुद्दों को नजरअंदाज करने के कारण किसान आक्रोश में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abha Sen

Oct 07, 2015

farmers protest

farmers protest

नीमच। केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को जारी की गईनईअफीम नीति में महत्वपूर्ण मुद्दों को नजरअंदाज करने के कारण किसान आक्रोश में हैं। अफीम नीति के विरोध में और नई नीति में संशोधन कराने की मांग को लेकर १० अक्टूबर को नीमच के दशहरा मैदान में किसानों का प्रदर्शन होगा।इसके बाद रैली के रूप में किसान केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय जाएंगे जहां पर ब्यूरो उपायुक्त को केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

किसान नेता अमृतराम पाटीदार, योगेन्द्र जोशी, तुलसीराम माली, मंगल शर्मा, खूबचंद शर्मा, रामनारायण जाट, बंशीलाल पाटीदार, रमेश शर्मा, परमानन्द पाटीदार संयुक्त बयान में कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री ने विगत दिनों आश्वासन दिया था कि नीमच आकर 40 हजार नये पट्टे तो देंगे ही घटिया पट्टों का बंधन भी समाप्त कर दिया जाएगा। लेकिन नईअफीम नीति में किसानों की भावनाओं को नजरअंदाज किया गया है।

नेताओं ने वादों को भी पूरा नहीं किया। प्राकृतिक आपदा से अफीम की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई थी लेकिन प्रभावित किसानों को पट्टा वितरण प्रक्रिया में कोई राहत नहीं दी गईहै।अफीम का भाव भी नहीं बढ़ाया गया है।इस स्थिति में अब नेताओं के भरोसे रहने की बजाय किसान एकजुट होकर संघर्ष करेंगे।किसानों ने कहा कि मांगें पूरी न होने तक भूख हड़ताल करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

image