किसान नेता अमृतराम पाटीदार, योगेन्द्र जोशी, तुलसीराम माली, मंगल शर्मा, खूबचंद शर्मा, रामनारायण जाट, बंशीलाल पाटीदार, रमेश शर्मा, परमानन्द पाटीदार संयुक्त बयान में कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री ने विगत दिनों आश्वासन दिया था कि नीमच आकर 40 हजार नये पट्टे तो देंगे ही घटिया पट्टों का बंधन भी समाप्त कर दिया जाएगा। लेकिन नईअफीम नीति में किसानों की भावनाओं को नजरअंदाज किया गया है।