20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL CRIKET – सट्टा खाईवाली करते तीन गिरफ्तार, 50 हजार नगदी जब्त

- 13 मोबाईल, 02 लेपटॉप, एक एलईडी टीवी सहित लाखों का क्रिकेट सट्टा हिसाब जब्त

3 min read
Google source verification
patrika

IPL CRIKET - सट्टा खाईवाली करते तीन गिरफ्तार, 50 हजार नगदी जब्त

नीमच। नीमच कैंट थाना पुलिस ने एसपी राकेश कुमार सगर के आदेश के बाद आईपीएल क्रिकेट सट्टे को लेकर शहर में पहली कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर बंगला नंबर ५८ में स्थित एक मकान में दबिश देकर आईपीएल सट्टाखाईवाली करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से मोबाईल, लेपटॉप, एलईडी और क्रिकेट सट्टा का लाखों का हिसाब किताब जब्त किया है। गौरतलब है कि पत्रिका ने प्रमुखता से आईपीएल क्रिकेट सटोरियों की सक्रियता को उजागर किया था, उसके बाद एसपी ने सायबर सेल के साथ बैठक कर विशेष टीम का गठन किया था। जिला पुलिस की आईपीएल क्रिकेट सटोरियों पर अभी के मैचों में पहली कार्रवाई है।

थान प्रभारी अजय सारवान ने बताया कि नीमच केंट थाना एवं सायबर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से बंगला न. 58 स्टेंशन रोड़ नीमच स्थित मकान न. 79 पर दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट के रायल चेलेंज बैंगलोर एवं कोलकाता नाईट राईडर मेंच पर ऑनलाईन सट्टा लगाते 02 आरोपियों श्याम पाटीदार एवं कन्हैया बैरागी एवं हुडकों कालोनी नीमच से 01 आरोपी पियुष मलासिया को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा मौके से 11 मोबाईल, 02 लेपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 50 हजार 500 रुपए सेट टॉप बाक्स, लाखों का क्रिकेट सट्टा हिसाब सहित सट्टा उपकरण जब्त किए गए हैं। दोनो आरोपियों से पुछताछ करने पर हुडकों कालोनी नीमच निवासी पीयूष मलासिया के साथ क्रिकेट सट्टा करने संबंधी जानकारी दिये जाने पर पुलिस टीम द्वारा हुडकों कालोनी में दबिश देकर पीयूूष मलासिया को क्रिकेट सट्टा करते पकड़ा जाकर 02 मोबाईल सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गये सभी आरोपी बृजेश जैन एवं रितेश जैन को मोबाईलों के माध्यम से लाईन द्वारा क्रिकेट सट्टा उतारते थेें तथा ग्राहको के नाम कोड के रूप में रखते थें। पुलिस थाना नीमच केंट पर तीनों आरोपियों के विरूद्व अपराध क्रमांक 224/19 धारा 3/4, 4(क) मध्य प्रदेश सट्टा अधिनियम का किया पंजीबद्व, प्रकरण में कार्रवाई की है। प्रकरण में तीनों आरोपियों से पुछताछ करते मंदसौर, पिपलिया मंडी, नीमच, बघाना एवं निम्बाहेड़ा के कई क्रिकेट सट्टा करने वाले नामों का खुलासा किया गया है। तीनों आरोपियों के विरूद्व पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 224/19 धारा 3/4 , 4 (क) मध्यप्रदेश सटटा अधिनियम के तहत पंजीबद्व किया गया है, जिसमें प्रकरण में विवेचना जारी है।

दबिश के दौरान यह रही टीम
उक्त कार्यवाही मे थाना नीमच केंट के उनि टी.आर. चौहान, सउनि शिशुपाल सिंह गौर, तथा सायबर पुलिस टीम के सउनि सुखराम सौलंकी, प्रआर. भेरूसिंह, प्रआर. हेमंत सिंह, आर. ज्ञानचंद यादव, आर. प्रदीप शिन्दे, आर. प्रशांत जयंत, आर. कमल सिंह, आर. लखन प्रताप सिंह, आर. चेतन भाटिया, आर. मुकेश कुमावत, आर. तेजप्रकाश आर. मालु राठी, आर. पवन जटिया, मप्रआर अर्पिता बोहरा, मआर. प्रिती कंडारा एवं मआर फिरोज बी का सराहनीय योगदान रहा।

झूंठा फंसाया बेटे को
हुडको कॉलोनी निवासी यशवंत मलासिया ने थाना प्रभारी को आवेदन दिया है कि देर रात पुलिस घर में घुसकर बेटे पीयूष मलासिया के साथ मारपीट कर जबरन पकड़कर ले गई। वहीं पांच लाख रुपए की मांग की, तब ही बेटे को छोडेंग़े। उसकी जिदंगी बर्बाद कर देंगे। तुम इसके बचाना चाहते हो तो तुरंत रुपए की व्यवस्था करो। मुझे बेटे की गिरफ्तारी तक की सूचना नही दी। पीयूष को उसके साथी झूठे केस में फंसवा रहें हैं।

पुलिस के पास है सबूत
बंगला नंबर बंगला न. 58 स्टेंशन रोड़ नीमच स्थित मकान न. 79 पर दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट के रायल चेलेंज बैंगलोर एवं कोलकाता नाईट राईडर मेंच पर ऑनलाईन सट्टा लगाते 02 आरोपियों श्याम पाटीदार एवं कन्हैया बैरागी को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने उनके साथ पीयूष मलासिया का भी नाम लिया था। पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल भी जब्त किए है। उसके मोबाइल में सट्टा खाईवाली की ग्राहक से बातचीत की रिकॉर्डिंग बरामद हुई है। वहीं पांच सटोरियों की भी बातचीत रिकॉर्डिंग हुई है। लेपटॉप में आईपीएल साफ्टवेयर के जरिए मैच पर सट्टा खाईवाली का रिकॉर्ड मिला है। इस मामले में रिकॉर्डिंग के आधार पर करीब 15-20 सटोरियों की गिरफ्तारी होगी।
- राकेश मोहन शुक्ल, सीएसपी नीमच।