19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साल की पहली शनि अमावस्या पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

साल की पहली शनि अमावस्या पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

2 min read
Google source verification
patrika

साल की पहली शनि अमावस्या पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

नीमच. साल की पहली शनैश्चरी अमावस्या पर अलसुबह से ही श्रद्धालु शनि मंदिर में पहुंचने लगे थे। ऐसे में कोई पूजा अर्चना कर रहा था, तो कोई पाठ तो कोई भजन कीर्तन कर रहा था, तो कोई शनिदेव को तेल सहित अन्य सामग्रियां चढ़ाकर प्रसन्न करने में लगा था। सुबह से लेकर देर रात शहर सहित अचंलों के शनि मंदिरों में श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही।
शहर के कमल चौक स्थित शनि मंदिर पर अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई थी। श्रद्धालु दर्शन पूजन करने के साथ ही दान पुण्य कर रहे थे। चूकि यह वर्ष 2019 की पहली शनैश्चरी अमावस्या थी, इस कारण इस दिन का अलग ही महत्व था, इस कारण श्रद्धालुओं की संख्या अन्य अमावस्या की अपेक्षा अधिक रही। इसी के साथ कलेक्टोरेट चौराहे स्थित शनि मंदिर सहित शहर के अन्य शनि मंदिरों में भी देर रात तक श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही।
कमल चौक के समीप स्थित सूर्य पुत्र शनि मंदिर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर महाप्रसादी का लाभ लिया। पुजारी ईश्वरसिंह बापू, राधेश्याम पण्डित ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 8 बजे मंदिर में दीप प्रज्जवलित कर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ हवन, अभिषेक कर जनकल्याण के लिए आहुतियां देकर मंगल कामनाएं की गई। वहीं गुप्तदान भण्डारा मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चला। वहीं शाम 7 बजे सामुहिक रूप से शनिदेव की महाआरती की गई । सुबह 8 बजे से शनि मंदिर में भक्तों द्वारा दीपक दान, काला कपड़ा, लोहा, तेल, नारियल आदि साम्रगी चढ़ाकर मंगल प्रार्थना की गई।
शोभायात्रा निकालकर चढ़ाया चांदी का छत्र
कमल चौक शनि मंदिर पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा गुप्तदान के रूप में चांदी का छत्र कानों के कुंडल, गले का हार, तेल, पगड़ी आदि की शोभायात्रा 73 शक्ति नगर बघाना से निकली गई। जिसमें श्रद्धालु महिलाएं पुरूष बैण्डबाजों पर शनिदेव के भजनों की स्वर लहरियों पर झूमते गाते हुए बघाना से शनि मंदिर कमल चौक तक पहुंचे। शोभायात्रा में बच्चों की रेलगाड़ी स्वच्छता का संदेश दे रही थी। शोभायात्रा का जगह जगह शहरवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में वयोवृद्ध बसन्तीबाई नवले, अशोक राव, प्रमिला मराठा, ईश्वर नवले, आकाश राव, सुनिल नवले, सोनी नवले, निर्मला मराठा, नंदनी नवले, सरला पंवार, रेखा नवले, विजयराव, नरेश राव, शोभाबाई नवले सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।