19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

Video News …राज्य स्तरीय तैराकी स्पर्धा में नीमच के खिलाडिय़ों ने लहराया परचम

35 खिलाडिय़ों के दल ने 19 स्वर्ण, 31 रजत और 24 कांस्य पदक पर किया कब्जा

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Jun 04, 2023

नीमच. 51वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का तीसरा दिन नीमच के युवा तैराकों के नाम रहा। कोरोनाकाल के बाद आयोजित हुई इस स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी झौली में रिकार्ड तोड़ पदक डालने में सफलता हासिल की। 35 सदस्यों की टीम ने तीसरे दिन तक कुल 19 स्वर्ण, 31 रजत और 24 कांस्य सहित कुल 74 पदकों पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल कर ली थी। वर्ष 2015 में आयोजित राज्य तैराकी स्पर्धा में नीमच के तैराकों ने 67 पदक जीते थे।

सिद्धांत जदौन और कनकश्री ने सभी इवेंट में जीता स्वर्ण
51वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में नीमच के युवा तैराकों ने अपनी प्रतिभा के दम पर एक नया इतिहास लिख दिया है। कोरोना की वजह से कई तैराक नियमित प्रशिक्षण हासिल नहीं कर पाए थे। इसका उनके प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था। कुछ खिलाडिय़ों ने तो कोरोना की वजह से तैराकी से ही तौबा कर ली थी। ऐसे में तैराकी संघ के मेंटर प्रभु मूलचंदानी उनके लिए ढाल बनकर खड़े रहे। उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी तैराकों के हौंसलों को पस्त नहीं होने दिया। इसका परिणाम आज सबके सामने है। सिद्धांत जादौन और कनकश्री ने तो अपनी प्रतिभा के दम पर अपने सभी इवेंटों में स्पर्ण पदक हासिल किए। नीमच के तैराकों में अब तक सिद्धांत गोपालसिंह जादौन 9 स्वर्ण पदक, कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल 6 स्वर्ण, अस्मि मयंक कटारिया 2 स्वर्ण, स्तुति अग्रवाल मनीष चमडिय़ा 2 स्वर्ण पर कब्जा कर चुके हैं। वहीं नीलेश घावरी, शुभम यादव, आदित्य प्रजापत, आद्रिका कविश्वर, विकास जाटव, पृथ्वी हरोड़, आरव शर्मा, शिवांश चतुर्वेदी, सुनिधि वालूजकर, शुभम् स्वर्णकार, कुशाग्र माहेश्वरी विभिन्न इवेंट में कुल 37 रजत पदक अपने नाम कर चुके हैं। इसी प्रकार अनुष्का श्रीवास्तव, आयुष शर्मा, प्रसून राणा, वनिष्का चतुर्वेदी, अंजनी सेम्यूल और गेहलोत ने अपने इवेंट में कुल 24 कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है। नीमच तैराकों की टीम की एकजुटता, खेल भावना की चर्चा आयोजकों से लेकर अन्य जिलों से आए खिलाड़ी व कोच भी कर रहे हैं। खिलाडिय़ों के साथ नीमच नपा केलाइफ गार्ड/कोच आयुष गौड़, नीलेश घावरी, रोहित अहीर, अभिषेक अहीर, सुधा सोलंकी, मोटिवेटर राकेश कोठारी एवं मेंटर प्रभु मूलचंदानी की चर्चा भी सब करते दिखे। इन्हीं की बदौलत विषम परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के दम पर नीमच के युवा तैराकों ने आज यह उपलब्धि हासिल कर जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रौशन किया है।