
मंदसौर में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नीमच के अरबाज बने मिस्टर एमपी
नीमच। मंदसौर में पशुपतिनाथ मेले में नगर निगम मंदसौर व दशपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित यशोधर्मन ट्रॉफी मिस्टर एमपी की प्रतियोगिता में पहली बार नीमच के खिलाड़ी अरबाज खान ने मिस्टर एमपी चैम्पियनशिप बनकर जिले को गौरान्वित किया है। वहीं बेस्ट मस्कुलर भी नीमच के रवि सांखला रहेे है। जिससे युवा में बॉडी बिल्डिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के 340 खिलाडिय़ों ने सर्द रात में प्रतिायोगिता में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता वजन विभाग के अनुसार हुई जिन्होंने अपने वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनमें से चार चैंपियन चुने गए 1 मिस्टर एमपी अरबाज खान 2 बेस्ट पोजर कमलेश जंगल उज्जैन 3 बेस्ट इंप्रूव बॉडी रवि पुष्पेंद्र सांखला नीमच 4 बेस्ट मस्कुलर मैन राहुल इंदौर चुने गए । कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में मध्य प्रदेश बॉडी बिल्डिंग के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह, उज्जैन मध्य प्रदेश बॉडी बिल्डिंग के सचिव अतिन तिवारी, इंदौर कोषाध्यक्ष शैलेंद्र व्यास, संरक्षक प्रेम सिंह यादव, उज्जैन समीर व्यास, इंदौर डॉक्टर साजिद खान, नीमच अर्जुन पंडित, नीमच कोच मैनेजर इमरान पठान महबूब खान, उपाध्यक्ष विक्की छाबड़ा अनुराग व्यास, गुरमीत छाबड़ा सभी खिलाडय़िों को नीमच बॉडीबिल्डिंग संघ के अध्यक्ष अभिनव चौरसिया ने शुभकामनाएं दी और कहा कि नीमच में बहुत जल्दी एक राष्ट्रीय स्तर की बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया जाएगा ताकि इसमें नीमच के एक से एक शानदार बॉडीबिल्डर खिलाड़ी निकल कर बाहर आए और नीमच का नाम रोशन करें।
प्रतिदिन छह घंटे का वर्कआउट व डाइटिंग
पत्रिका से बातचीत के दौरान मिस्टर एमपी अरबाज खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए पिछले छह माह से वह तैयारी कर रहे थे। प्रतिदिन सुबह और शाम ३-३ घंटे का वर्कआउट करने के साथ अपने डायटिंग शेड्यूल को फॉलो कर रहे थे। उसी का परिणाम है कि उन्हें विजय मिली। अरबाज ने बताया कि वह जीत का सिलसिला यहीं थमने नहीं देना चाहते है। वह सात-आठ साल से बॉडी बिल्डिंग कर रहे है। अब २६ नवंबर को वेस्टर्न इंडिया चैम्पियनशिप उज्जैन कार्तिक मेले में भाग लेंगे। उसके बाद दिसंबर २३, २४, २५ को मिस्टर पंजाब लुधियाना के लिए तैयारी कर रहे है। वहां भाग लेंगे।
Published on:
22 Nov 2022 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
