10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार रविवार को इलेक्ट्रीक इंजन ट्रेन लेकर पहुंचा नीमच स्टेशन

पहली बार रविवार को इलेक्ट्रीक इंजन ट्रेन लेकर पहुंचा नीमच स्टेशन

less than 1 minute read
Google source verification
पहली बार रविवार को इलेक्ट्रीक इंजन ट्रेन लेकर पहुंचा नीमच स्टेशन

पहली बार रविवार को इलेक्ट्रीक इंजन ट्रेन लेकर पहुंचा नीमच स्टेशन

नीमच। जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है कि रतलाम से नीमच तक रेलवे ट्रेक का इलेक्ट्रीफिकेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है, कुछ दिनों पहले सीएस ने इलेक्ट्रीक इंजन परिचालन के लिए हरी झंडी भी दे दी थी। लेकिन कुछ छोटी से खामियों को दुरूस्त करने के बाद रविवार को प्रथमबार इलेक्ट्रीक इंजन यमुना-ब्रिज पैसेंजर ट्रने को रतलाम से नीमच लेकर पहुंचा। इस सफल परिचालन से रेलवे विभाग में खुशी का माहौल था। जल्द ही चित्तौडगढ़ तक कार्य पूर्ण होने के बाद इलेक्ट्रीक इंजन का बिना रोक-टोक सीधे बड़े शहरों के लिए परिचालन शुरू हो जाएगा।

नीमच स्टेशन प्रबंधक रामपाल मीणा ने बताया कि गत कई माह से नीमच से रतलाम के लिए इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य चल रहा था, जो कुछ ही दिनों पूर्व पूर्ण हुआ जिसकी पूर्व में एक संकेतिक जांच रेलवे विभाग द्वारा कराई गई थी। उसी तारतम्य में रविवार को विद्युत लोगों से प्रथम यात्री गाड़ी का संचालन रतलाम से गाड़ी संख्या 59811 यमुना ब्रिज नीमच तक एसी पावर इंजन 30133 द्वारा लोको पायलट मनोज स्वामी असिस्टेंट लोको पायलट कृष्णकांत जाट एवं गार्ड एनके राव द्वारा प्रात: 11.35 पर नीमच लाया गया। वहीं उसी गाड़ी को डीजल लोगों से 11.45 पर चित्तौड़ के लिए रवाना किया गया। तत्पश्चात 12.10 पर चित्तौड़ से आने वाली गाड़ी संख्या 59812 को विद्युत लोको से 12.20 पर रतलाम रवाना किया गया। दोनों गाडिय़ों में डीजल से विद्युत लोको एवं विद्युत लोगों से डीजल में इंजन बदलने का कार्य संतोष प्रेमी रेलवे कर्मचारी द्वारा किया गया। स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार धानुका द्वारा बताया गया कि विद्युत लोको का यह यात्री गाड़ी पर पहला ट्रायल था इसके पश्चात रेलवे की पटरी पर विद्युत लोगों से यात्री गाडिय़ां निरंतर दौड़ेगी।