नीमच। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार और मंदसौर, नीमच व जावरा संसदीय क्षेत्र को नौ वर्ष पूरे हो गए है। इस विशिष्ट कार्यकाल में भारत सरकार ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की है। जिसे लेकर शुक्रवार को नीमच शहर के एक निजी होटल में केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश, महाराष्ट्र केबिनेट मंत्री सुधी मुनगंटीवार, सांसद सुधीर गुप्ता, केबिनेट मंत्री जगदीश देवड़ा, हरदीप सिंह ढंग, सहित नीमच व मंदसौर के विधायक व भाजपा पदाधिकारी पत्रकारों से रूबरू हुए ।
केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश (पूर्व आईएएस) ने केन्द्र सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहां कि, इनकम टैक्स और जीएसटी में काफी बदलाव किए, लॉजिस्टिक पॉलिसी बनी है, जिससे उद्योग एवं व्यापार व्यवसाय को गति मिली है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के चौतरफा कार्य हुए। देश तेज गति से तरक्की के पथ पर अग्रसर हुआ। हर वर्ग को अपने देश को विकसित, समृद्धशाली और शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व देश, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत बन चुका है। वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मोदी सरकार के 9 साल के दौरान किये गए कामों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहां कि, भारतीय जनता पार्टी सेवा और सुरक्षा की पार्टी है। ये एक ऐसी पार्टी है, जिसके नेता देश के विकास के लिए परिवार को छोड़ते है। भाजपा की राजनीति ने देश को अब तक आगे ही बढ़ाया है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित अग्निपथ योजना, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना, आयुष्मान सहकार योजना, हेल्थ आईडी कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अन्त्योदय अन्न योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध बताया, साथ ही राम मंदिर निर्माण, 370 हटाना और तीन तलाख जैसे कई मुद्दों पर भी प्रकाश डाला।
पत्रकारों के सवालों से काटी कन्नी
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्रियों ने भाजपा की उपलब्धियों को गिनने के साथ ही कांग्रेस पर तीखे प्रहार भी किए. जिसमें मंत्रियों ने कहा कि कांग्रेस देश के नाम पर अपना खाना पकाना चाहती है कांग्रेस देश की प्रगति मैं बाधा बन रही है यह चुनावी राजनीति है। जबकि भाजपा एक विषय पर नहीं सभी विषय पर कार्य कर रही है और चौमुखी विकास देखने को मिल रहा है हम भारत को विश्व गुरु के स्थान पर देखना चाहते हैं जिसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार लगी हुई है। पत्रकारों ने पूछा की महंगाई के मुद्दे पर सरकार क्यों बात नहीं करती है। जबकि आपकी जीडीपी दर ३.५ है और आप ५ ट्रिलियन डालर करने पर अग्रसर है। राजस्थान में जहां घरेलू गैस सिलेंडर के दाम ५०० रुपए है, यहां पर ११८० के पार है। इस पर महाराष्ट्र केबिनेट मंत्री सुधी मुनगंटीवार ने साफ जवाब न देते हुए कांग्रेस पर ही ठिकरा फोड़ा कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस सरकार है, वह अपना टैक्स कम नहीं करती है। इस कारण दाम कम नहीं हो रहे है। जबकि मध्यप्रदेश में सरकार उन्हीं की है, इस कोई जवाब नहीं दिया। किसान आंदोलन को लेकर सवाल उठे, जिस पर पीएम मोदी को माफी मांगनी पड़ी, भाजपा के नेता क्यूं एकजुट नहीं हुए । इस पर जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद नीमच में गरीबों के लिए बने पीएम आवास अभी तक आवंटित नहीं हो पाने के सवाल पर बोले की यह केंद्रीय मंत्री है, देश के मुद्दे पर सवाल पूछा जाए। जब देश के मुद्दे पर युवा रोजगार की बात हुई तो उन्होंने हंगामे के बीच प्रेस वार्ता को बंद कर दिया। पत्रकारों की जिज्ञासा व सवाल के जवाब देने से भाजपा नेताओं ने कन्नी काटी।