27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

Video News… प्रदेश में 15 अगस्त तक एक लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

युवाओं को प्रशिक्षित करने देंगे 8 हजार रुपए प्रतिमाह

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Mar 25, 2023

नीमच जिले को मेडिकल कॉलेज, नवीन कृषि उपज मंडी की दी सौगात
नीमच. रोजगार के लिए युवाओं को दर-दर नहीं भटकना पड़े। इसके लिए १५ अगस्त तक प्रदेश में एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इतना ही नहीं युवाओं को भर्ती चयन परीक्षा के लिए अब बार बार शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा। एक बार शुल्क जमा कराने पर सभी परीक्षाएं दे सकेंगे। नीमच, मंदसौर और रतलाम के मेडिकल कॉलेजों का नामकरण भी कर दिया गया है।

यह कहना था मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का। वे दशहरा मैदान पर आयोजित प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने नीमच में आयोजित कार्यक्रम से प्रदेश के 2 लाख 31 हजार 760 युवाओं को 2779 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की नहीं काम सीखने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रत्येक युवा को 8 हजार रुपए प्रतिमाह मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत दिए जाएंगे। कांग्रेस सरकार में ऋण माफ नहीं होने से जितने किसान डिफाल्टर हुए हैं ऋण चुकाएंगे। उन्हें नए सिरे से लोन भी दिया जाएगा। जिन किसानों की 50 फीसदी फसलें बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई हैं उन्हें 32 हजार रुपए दिया जाएगा। साथ ही बीमा योजना का लाभ भी अलग से मिलेगा। इसके लिए 31 मार्च तक की गाइड लाइन को भी बढ़ाने पर विचार करेंगे। मुख्यमंत्री ने नीमच, मंदसौर और रतलाम मेडिकल कॉलेज का भी नामकरण किया। नीमच में स्वर्गीय वीरेंद्रकुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज, मंदसौर में स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज और रतलाम में स्वर्गीय डॉ. लक्ष्मीनारायण मेडिकल कॉलेज नामकरण किया गया है। मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय से पूरे दो घंटे विलम्ब से पहुंचे थे। उनके साथ मंच पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीपसिंह परिहार, अनिरुद्ध माधव मारू, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल से भी वर्चुअली मुरैना, बैतूल, गुना और सतना के हितग्राहियों से चर्चा की। मंच पर कुछ हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने गांधीसागर जल प्रदाय क्रमांक-2 और मेडिकल कॉलेज नीमच का शिलान्यास किया। साथ ही चंगेरा स्थित नवीन कृषि उपज मंडी का लोकार्पण किया। आयोजन स्थल पर बनाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।