
जिले में रेत भंडारण की सिर्फ एक जगह ही अनुमति
नीमच। शहर के अंतर्गत दर्जनों स्थानों पर भारी वाहनों से परिवहन कर रेत का भंडारण किया गया है। जिसे मुख्य मार्ग में ही रख दिया गया है। नगर पालिका, राजस्व प्रशासन, पुलिस विभाग मौन है। लगातार दर्जनों दुर्घटनाएं मुख्य मार्ग में होने के बावजूद भवन मटेरियल सामान रखा हुआ है और किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसकी वजह से अवैध रेत खनन करने वालों के साथ-साथ भंडारण करने वालों के हौसले बुलंद हो गए हैं। राजस्व विभाग की टीम सुस्त पड़ गई है। वहीं पुलिस विभाग ने अपनी आंखें बंद कर ली हैं कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।
आपको बता दें कि नीमच में वैध रूप से सिर्फ एक ही फर्म को रेत का भंडारण की जावद के सुवाखेड़ा में अनुमति है। अगर शहर में अन्य स्थान पर रेत का भंडारण किया जा रहा है और वह भी खुले में तो अवैध है। शहर के विभिन्न स्थानों पर बिल्डिंग मेटेरियल दुकानदारों ने रेत के ढेर लगाकर रखे है। जावद व मनसा क्षेत्र के विभिन्न नदी नालों घाटो से खनिज माफिया लोग धड़ल्ले के साथ रेत का उत्खनन परिवहन कर ऊंचे दरों पर विक्रय कर रहे हैं। फौव्वारा चौक से गोमाबाई अस्पताल के बीच और मनासा रोड से ग्वालटोली तक इसके अलावा कलेक्ट्रेट रोड पर मुख्य मार्गों में भवन निर्माण सामग्री का ढेर लगा हुआ है। शहर में कई जगहों पर रेत का अवैध भंडारण होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार इन रेतों में बाइक या अन्य वाहन फंस जाते हैं, तो वहीं कई बार लोग गिर भी जाते हैं। वहीं ट्रेक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से भरकर चौराहो पर खड़े होकर खुले में अवैध रूप से रेत की बिक्री की जा रही है।
इनका यह कहना है
जिले में रेत के भंडारण का सिर्फ एक ही फर्म को अनुमति है। राजा चौरसिया का सुवाखेड़ा जावद में रेत भंडारण का गोदाम है। इसके अलावा शहर में जहां कई भी कोई भी भंडारण कर रहा है। वह अवैध है, इन पर समय-समय पर विभाग कार्रवाई भी करता है। अभी गत दिनों में मनासा और जावद क्षेत्र में भी बिल्डिंग मेटेरियल वालो द्वारा सडक़ किनारे रेत भंडारण करने पर कार्रवाई की गई थी। अभी फिर से अभियान चलाकर नीमच में भी कार्रवाई की जाएगी।
- देविका परमार, खनिज अधिकारी नीमच।
Published on:
13 Oct 2022 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
