
नयागांव चेकपोस्ट पर बुधवार को ओवल रोडिंग वाहन का चालान जमा कराते युवक।
बावजूद इसके बुधवार को नयागांव चेकपोस्ट पर मेनुअल कार्य जारी था। यह बात अलग थी कि बुधवार को एक भी ट्रक चालक से अवैध वसूली नहीं की गई।
नयागांव चेकपोस्ट पर हो रहा था मेनुअल कार्य
प्रदेश के गृह और परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को प्रदेश की सभी परिवहन जांच चौकियों को बंद करने के आदेश दिए थे। यह आदेश मंगलवार रात १२ बजे से लागू भी हो गए हैं। आदेश के पालन में प्रदेश की सभी जांच चौकियों पर कम्प्यूटरीकृत कार्य को छोड़कर शेष कार्य पूरी तरह से बंद करना था। इस संबंध में प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एसएन मिश्रा ने परिवहन आयुक्त ग्वालियर को पत्र जारी किया है। पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि केवल कम्प्यूटरीकृत बार्डर चेकपोस्ट जो एमपीआरडीसी के माध्यम से कम्प्यूटरीकृत रूप से संचालित हैं उनके अलावा परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश की सीमा में स्थित समस्त जांच चौकियों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। चौकियों पर पदस्थ विभागीय अमले को आगामी आदेश तक परिवहन मुख्यालय, ग्वालियर में पदस्थ किया जाए। कम्प्यूटरीकृत चेकपोस्टों पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मेनुअल चेकिंग प्रतिबंधित रहेगी। कम्प्यूटरीकृत चेकपोस्ट पर निम्न पांच जांचे बिना मानव हस्तक्षेप के की जाएगी। इन जांचों में ओवर लोडिंग, वाहनों का पंजीयन, इंश्योरेंस, वाहनों का फिटनेस और वाहनों का परमिट एवं देययान कर शामिल हैं। यातायात विभाग के प्रमुख सचिव के आदेश के बाद भी बुधवार को नयागांव चेकपोस्ट पर मेनुअल कार्य किया गया। पत्रिका टीम ने 'आपÓ पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर इसका प्रत्यक्ष प्रमाण भी देखा।
नहीं हुई ट्रक चालकों से अवैध वसूली
आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, लोकसभा प्रभारी और जिला संयोजक नवीन अग्रवाल के साथ पदाधिकारी अशोक सागर, चंद्रेश सेन, रिजवाना खान, राजिंदर कौर, शिव उपाध्याय, रमेशचंद्र प्लास, मधुसूदन परवाल, कैलाश गोयल, आशिक भाई, लविश कनोजिया, श्रीराम पाटीदार नयागांव चेकपोस्ट पहुंचे। इनके साथ पत्रिका टीम भी मौजूद थी। वहां की स्थिति का जायजा किया गया। जितने भी ट्रक चालक वहां मौजूद थे उनमें से किसी ने भी इस बात को स्वीकार नहीं किया कि उनसे अवैध वसूली की गई। एक ट्रक चालक की मेनुअली जांच करने पर अनियमितता पाई गई और उसका ५ हजार रुपए का चालान काटा गया। इस बारे में वहां मौजूद प्रभारी यातायात अधिकारी प्रवीण नाहर ने बताया कि अबतक हमारे पर इस आशय के आदेश नहीं आए है कि चेकपोस्ट पर मेनुअली जांच नहीं की जाएगी। जैसे ही उच्चाधिकारियों के आदेश आएंगे उस अनुसार आदेश का पालन किया जाएगा।
फटाखे फोड़ किया खुशी का इजहार
इस बीच आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नयागांव स्थित विक्रम चौराहे पर प्रदेश की ४० परिवहन जांच चौकियों बंद किए जाने पर पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया। नयागांव में जिन लोगों ने अभियान में सहयोग किया था उनको मिठाई खिलाकर उनका भी आभार प्रकट किया।
आयुक्त के निर्देश का इंतजार है
यातायात आयुक्त की ओर से जब तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं होते तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी। वैसे परिवहन मंत्री के आदेश जारी होते ही प्रदेश की सभी २० छोटी जांच चौकियों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। प्रदेश की सीमा से लगी जांच चौकियों पर अब भी मेनुअल जांच जारी है। टैक्स भुगतान हो या अन्य कागजी कार्रवाई तो मेनुअल ही की जा रही है। एक दो दिन में इस संबंध में भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
- एचके मुद्गल, उपायुक्त परिवहन उज्जैन
Published on:
13 Sept 2017 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
