27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूडल आर्ट के विश्व विजेता कर रहे रेलवे स्टेशन पर चित्रकारी

अमेरिका से विशेष रूप से अभियान के अंतर्गत चित्रकारी करने पहुंचे हैं नीमच,एक दिन पहले ही शुरू कर दी सतरंगी भारत अभियान के तहत चित्रकारी

2 min read
Google source verification

image

editorial neemach

Jul 31, 2017



नीमच/रतलाम। यूथ पाठशाला फाउंडेशन और सीआरपीएफ के संयुक्त प्रयासों से सोमवार से नीमच रेलवे स्टेशन पर सतरंगी भारत अभियान के चित्रकारी प्रारंभ हो गई। विशेष बात यह रही कि चित्रकारी कराने के लिए अंतराष्ट्रीय डूडल आर्ट विशेषज्ञ शांतनु हजारिका भी यहां पहुंचे हैं। उन्होंने आते ही अपनी कला का अनुपन उदाहरण भी प्रस्तुत किया।


शांतनु रहे हैं विश्व डूडल आर्ट प्रतियोगिता विजेता

यूथ पाठशाला फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी निलेश नागर ने बताया कि फाउंडेशन एवं मेट्रोपोलिस एशिया के चित्रकारों ने सोमवार को नीमच रेलवे स्टेशन पर महिला प्रतीक्षालय से चित्रकारी की शुरुआत की। इस कार्य के लिए डूडल आर्ट विशेषज्ञ शांतनु हजारिका ने विशेष रूप से नीमच पहुंचे हैं। उन्होंने ही डूडल आर्ट से अभियान की शुरुआत की। शांतनु हजारिका विश्व डूडल आर्ट प्रतियोगिता विजेता हैं। वर्तमान में वे रेड बुल के ब्राण्ड ऐम्बेसडर हैं। जिस विश्व प्रतियोगी में वे वर्ष 2014 में विजेता रहे थे अब उसी में स्पर्धा में जज का उत्तरदायित्व निभा रहे हैं। नागर ने बताया कि अभियान में सहयोग करने के लिए जब उनसे कहा गया तो उन्होंने बिना एक पल गंवाएं हां भर दी थी। वे 29 को सेनफ्रांसिसको (अमेरिका) से सीधे दिल्ली और फिर दिल्ली से सीधे नीमच पहुंचे हैं। शान्तनु ने रेलवे स्टेशन पर डूडल कलाकृति बनाकर समा बांध दिया।


डीआईजी ने किया चित्रकारी कार्य का अवलोकन

सोमवार को यूथ पाठशाला फाउंडेशन और सीआरपीएफ के संयुक्त प्रयासों से प्रारंभ हुए कार्य का अवलोकन करने शाम 6 बजे ग्रुप केंद्र के डीआईजी राजीवरंजन कुमार नीमच रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके साथ सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने स्टेशन पर चित्रकारी कर रहे पोट्रेट एक्सपर्ट से भी इस संबंध में जानकारी ली। बनाए जा रहे चित्रों को देखकर डीआईजी ने कलाकारों द्वारा बनाई जा रही कलाकृतियों की तारीफ की। डीआईजी ने बनाए जा रहे चित्रों को देखने के बाद कहा कि निश्चित ही नीमच स्टेशन जल्द ही मध्य प्रदेश का सबसे सुंदर स्टेशन बनने वाला है।


दिनरात चलेगा चित्रकारी का काम

निलेश नागर ने बताया कि महिला प्रतीक्षालय में डूडल आर्ट, सीआरपीएपी में महिलाओं के विशेष योगदान तथा महिला सशक्तिकरण के बारे में चित्र उकेरे जा रहे हैं। महिला प्रतीक्षालय के बाद पुरूष प्रतीक्षालय एवं उसके बाद बाहर की दीवारों की बारी आएगी। विजुअल आर्टिस्ट रंजन के मर्गदर्शन में हो रही चित्रकारी में नीमच की प्रख्यात चित्रकार मीनाक्षी यादव भी काम करेंगी। साथ ही असम से आए नीलमकुमार दास ने भी सोमवार को पोट्रेट दीवारों पर उकेरे। यह चित्रकारी लगभग 15 से 20 दिन चलेगी। चित्रकार रात 11-12 बजे तक कार्य कर जल्द से जल्द अभियान पूरा करने की कोशिश करेंगे। पूरे मध्य प्रदेश में नीमच पहला रेल्वे स्टेशन है जहां रेल्वे स्टेशन पर कलाकृतियों के माध्यम से सुंदरता को बढ़ाया जा रहा है। हम उम्मीद करते हैं की हमारा काम नीमच की जनता को पसंद आएगा एवं प्रोजेक्ट सतरंगी भारत को आमजन का समर्थन मिलेगा।