Peacock Dance Video : जावद में बारिश के बीच मोर ने पंख फैलाकर मनमोहक नृत्य किया। पत्रिका.कॉम पर देखें मंत्रमुग्ध कर देने वाले मोर के नृत्य की एक्सक्लूसिव वीडियो..।
कमलेश सारडा की रिपोर्ट
Peacock Dance Video : बड़ी मशहूर कहावत है, जिसे आपने भी कभी जरूर सुना होगा। कहावत है… 'सावन में मोर नाचा किसने देखा…' हालांकि, इस कहावत को किसी अन्य चरित्रार्थ में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश में जारी बारिश के दौर के बीच इसकी हकीकत बयां करता एक वीडियो नीमच से सामने आया है। वीडियो देखने के बाद कम से कम आप उस कहावत का जवाब तो दे ही सकते हैं कि, 'हमने देखा..।'
दरअसल, मानसून की फुहारों के साथ प्रकृति भी अपने खूबसूरत रंग बिखरने लगी है। जहां कुछ समय पहले तक बंजर और पतझड़ जैसे दिखने वाले दृष्य थे, वहां अब हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता दिखाई दे रही है। इसी प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लगाता एक मनमोहक दृश्य जिले के अंतर्गत आने वाले जावद के एक बगीचे में देखने को मिला, जहां बारिश की फुहारों के बीच एक मोर अपने पूरे वैभव के साथ पंख फैलाकर नृत्य करता नजर आया।
बरसात के सुहाने मौसम में.. काले बादलों की पृष्ठभूमि में राष्ट्रीय पक्षी का दुर्लभ नृत्य देखने वालों के लिए ये एक अद्भुत अनुभव है। मोर अपनी ही धुन में मगन होकर झूम रहा है और उसके हरे-नीले पंखों की छटा देखते ही बन रही है। इस अविस्मरणीय दृश्य ने बाग में मौजूद लोगों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। बरसात का मौसम मोर को नृत्य सबसे प्रिय होता है, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि, अकसर मोर नृत्य किसी सार्वजनिक स्थल पर नहीं दिखाते, वो इसके लिए एकांत को पसंद करते हैं। यही कारण है कि, मोर के नृत्य के साक्षी बहुत कम ही लोग बन पाते हैं। कई मान्यताओं के तहत, मोर का नृत्य प्रकृति का एक अनमोल उपहार माना जाता है।