8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्क पर बनाई कोरोना में दिवंगत डॉक्टर्स की तस्वीर, गांव के लड़के ने बनाया रिकॉर्ड

युवा राहुलकुमार लौहार ने कोरोना से मृत भारत सहित विदेशी 44 डॉक्टरों के चित्र को मिनी फेस मॉस्क पर उकेरकर श्रद्धांजलि दी है।

2 min read
Google source verification
मास्क पर बनाई कोरोना में दिवंगत डॉक्टर्स की तस्वीर, गांव के लड़के ने बनाया रिकॉर्ड

मास्क पर बनाई कोरोना में दिवंगत डॉक्टर्स की तस्वीर, गांव के लड़के ने बनाया रिकॉर्ड

नीमच. जिले के कुचड़ौद निवासी एक युवा ने मिनीएचर कला से सबको आकर्षित किया है। युवा राहुलकुमार लौहार ने कोरोना से मृत भारत सहित विदेशी 44 डॉक्टरों के चित्र को मिनी फेस मॉस्क पर उकेरकर श्रद्धांजलि दी है। इस बेहतरीन कला के प्रदर्शन के लिए राहुल को वल्र्ड रिकॉर्ड दर्ज करने वाली कई संस्थाओं ने मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। शनिवार को राहुल ने सुवासरा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग को चित्र भेंट किया।

1 से 1.5 सेंटीमीटर से तक के बने हैं सूक्ष्म चित्र

कोरोना से बचने के लिए पूरी दुनिया के लोगों ने फेस मास्क का इस्तेमाल किया, लेकिन राहुल ने एक ही मिनी फेस मास्क पर कोरोना से मृत 44 डॉक्टरों के ओरिजनल चित्र (पोट्र्रेट) चित्र उकेरकर कला का प्रदर्शन किया। राहुल ने बताया कि यह चित्र एक कॉटन कैनवास के कपड़े पर बनाए हैं। पूर्ण रूप से मौलिक कृति है। मास्क की साइज (5 बाय 8) इंच की है। इसमें प्रति डॉक्टर चित्र एक सेमी से 1.5 सेमी तक है। मास्क पर अपने स्तर पर एक शोध करके भारत एवं अन्य देश-दुनिया के ऐसे डॉक्टरों की सूची बनाई, जिन्होंने कोरोना के दौरान जान की परवाह न करते हुए आम लोगों की जिंदगियों को बचाने में संघर्ष किया है।

मां दुर्गा इंजेक्शन से कर रही कोरोना पर वार

मास्क के मध्य में देवी मां दुर्गा का चित्र भी है। इसमें देवी दुर्गा शेर पर सवार होकर एवं आधुनिक डॉक्टरों के औजार लिए डॉक्टरों के स्वरूप में कोरोना वायरस का अंत करती उकेरी गई है। देवी के हाथों में त्रिशूल की जगह इंजेक्शन है। एक हाथ में पृथ्वी और एक हाथ में सेनेटाइजर है। मां दुर्गा को मुंह पर मास्क बांधे दर्शाया गया है।

कोरोना कहर-24 घंटे में डेढ़ दर्जन से अधिक केस, एमपी में 85 केस


इन रिकॉर्ड में दर्ज हुआ राहुल का नाम
इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ रेकॉर्ड, एक्सिलूसिव ऑफ रेकॉर्ड, वल्र्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड लंदन, रॉयल सक्सेस इंटरनेशनल बुक ऑफ रेकॉर्ड।

चिंगारी से भड़की आग की लपटों में घर सहित जिंदा आदमी जलकर खाक


सीएम ने भी किया है सम्मानित
राहुल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी कलाकृतियों के लिए सम्मानित किया है। साथ ही चित्रों पर हस्ताक्षर भी किए हैं। बाबा रामदेव, मोरारी बापू सहित कई लोगों के चित्र भी बनाए हैं।