26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरार आरोपियों को पकडऩे में नहीं दिख रही पुलिस की दिलचस्पी

फरार आरोपियों को पकडऩे में नहीं दिख रही पुलिस की दिलचस्पी

2 min read
Google source verification
फरार आरोपियों को पकडऩे में नहीं दिख रही पुलिस की दिलचस्पी

फरार आरोपियों को पकडऩे में नहीं दिख रही पुलिस की दिलचस्पी

नीमच। जिले के जावद तहसील में दो अलग-अलग पंचायतो के जमीनों के मामलो में गंभीर अपराधों में फ रार आरोपियों की गिरफ़्तारी में पुलिस दिलचस्पी कम दिखाई दे रही है, जबकि एसपी मनोज कुमार रॉय के फरार आरोपियों के लिए धरपकड़ अभियान को चला रखा है।

गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक ने अपने पदभार सँभालते ही पुलिस अधिकारियो को फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के सख्ती से निर्देश भी दिए थ,े लेकिन यहाँ तो गंभीर मामले में जिसमे कय्यूम उसकी पत्नी लातिबन बेटे इमरान ओर इम्तियाज के खिलाफ धारा 420,466, 467, 468, 471, 472 में प्रकरण दर्ज किया हुआा है। परंतु कय्यूम ओर उसकी पत्नी को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम ही साबित हो रही है या यु कहे की पुलिस इन्हे पकडऩा नहीं चाह रही है। ऐसे ही दामोदरपुरा के सरपंच का भी मामला है, जिसमे पुलिस अपनी भूमिका सही निभाती दिखाई नहीं पड़ रही है कही ऐसा तो नहीं की दोनों ही मामलो में अग्रिम जमानत का इंतजार पुलिस कर रही है। हालाँकि पुलिस अधिकारी इस मामले में जल्द दोनों की गिरफ़्तारी की बात तो कह रहे है।

केस: १- जावद तहसील के ही उम्मेदपुरा पंचायत में एक भूखंड के दस्तावेजों में हेराफेरी का है, जिसमे भूखंड हथियाने को लेकर एक षड्यंत्र गांव के ही कय्यूम और उसकी पत्नी सहित बेटो ने किया था। जिसे लेकर भूखंड के असल मालिक हारून ने एक शिकायत भी पुलिस में की थी। जिसमे काफ ी दौड़ भाग के बाद पुलिस ने हारून की शिकायत को सही पाते हुए सभी के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया था ओर काफ ी समय तक फ रार रहने वाले षड्यंत्रकारी इमरान ओर इम्तियाज को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, लेकिन अब भी इस मामले का मास्टरमाइंड कय्यूम ओर उसकी पत्नी लतिबन फ रार है। लेकिन बताया जाता है कि ये दोनों गांव में ही है पर पुलिस न जाने क्यों इन्हे गिरफ्तार नहीं कर रही है, जबकि फ रियादी हारून को कय्यूम के परिवारजन डरते धमकाते हुवे मामले में समझौते का दबाव बनाने में लगे है। जिसकी शिकायत भी उसने एसपी को दी है।

केस: २- वहीं दूसरा मामला दामोदरपुरा का है, यहाँ भी फ र्जी तरीके से भूखंडो की बन्दरबाँट किये जाने का मामला सामने आया था। जिसमे यहाँ के सरपंच धर्मेंद्र बैरागी आरोपी है, लेकिन धर्मेंद्र अपनी ऊँची पहुंच और रसूख के दम पर लम्बे समय से फ रारी में ही चल रहा है, जबकि आमतौर पर कहा जाता है कि वह आज भी क्षेत्र में ही घूमता दिखाई देता है। परंतु पुलिस को वो दिखाई नहीं पड़ता है।

जल्द होगी गिरफ्तारी
हम फ रार आरोपियों की तलाश लगातार कर रहे है, जबकि हारून के मामले में दो आरोपी इमरान और इम्तियाज को हमने पकड़ा है। वही कय्यूम ओर उसकी पत्नी फ रार चल रहे है, जिन्हे पकडऩे के प्रयास किये जा रहे है। जल्द ही उन्हें भी पकड़ा जाएगा।
- ओपी मिश्रा, थाना प्रभारी जावद।