
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित कलेक्टर व अन्य।
नीमच. विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत राजनीतिक दलों के लिए आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण एवं नामांकन प्रक्रिया से संबंधी प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन, अपर कलेक्टर नेहा मीना की उपस्थिति में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. राजेेश पाटीदार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन खर्च, निगरानी के उद्देश्य एवं कानूनी प्रावधान, निर्वाचनों का संचालन, नियम, निर्वाचन व्यय, अनुवीक्षण की संरचना, उनके प्रकार एवं कार्य, व्यय निगरानी टीमों का गठन, व्यय लेखा निरीक्षण, पम्पलेट पोस्टर संबंधी निर्देश व प्रावधान, एमसीएमसी मीडिया प्रमाणन, अनुवीक्षण समिति, नामांकन पूर्व तैयार की गई प्रचार सामग्री, वाहनों पर व्यय, बैंक खातों की निगरानी, अभ्यर्थी के आपराधिक पूर्ववृत का प्रकाशन, वाहन अनुमति, निर्वाचन व्यय लेखे का रजिस्टर संधारण, नकद रजिस्टर, बैंक रजिस्टर का संधारण, लेखा समाधान बैठक, नाम निर्देशन पत्र, शपथ पत्र की ऑनलाईन डाटा प्रविष्टी की वैकल्पिक सुविधा, नाम निर्देशन पत्र के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
19 हजार 7 में से 13 हजार 661 फार्म-6 स्वीकृत
प्रशिक्षण में एडीएम नेहा मीना ने अवगत कराया कि 2 अगस्त से 14 सितंबर तक कुल 19 हजार 7 फार्म-6 प्राप्त हुए हैं। इनमें से 13 हजार 661 फार्म स्वीकृत किए गए हैं। 158 फार्र्म निरस्त किए गए हैं। 5 हजार 346 फार्म प्रक्रियारत है। इसी तरह जिले में कुल 15 हजार 388 फार्म-7 प्राप्त हुए हैं। इनमें से 7 हजार 788 फार्म स्वीकृत, 219 फार्म निरस्त किए गए हैं। 7 हजार 600 फार्म निर्धारित समय सीमा में होने से प्रक्रिया है। जिले में कुल 15 हजार 781 फार्म-8 प्राप्त हुए हैं। इनमें 9 हजार 503 फार्म स्वीकृत, 108 फार्म निरस्त एवं 6 हजार 278 फार्म प्रक्रिया में है। अपर कलेक्टर ने अवगत कराया है कि जिले में कुल 50 हजार 176 फार्म-6, 7 एवं 8 प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 30 हजार 952 स्वीकृत किए जा चुके हैं। 485 फार्म निरस्त किए गए है। 19 हजार 224 फार्म प्रक्रिया में हैं। प्रशिक्षण में आज की स्थिति में मतदाताओं की संख्या पुरुष एवं महिला मतदाताओं की संख्या जिले का जेंडर रेश्यों, मतदान केंद्रों की संख्या, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं व सर्विस वोटर की संख्या के बारे में भी अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू, नीलेश पाटीदार, पवन दुबे, बृजेश सक्सेना, कमल मित्तल, कैलाश राठौर, अर्जुन शर्मा, ओपी पाराशर, मोहनलाल पाटीदार, यशवंत चतुर्वेदी, अभय गर्ग सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Published on:
16 Sept 2023 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
