
नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान १७ मार्च को नीमच आ सकते हैं। उ नके कार्यक्रम को मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रमों में दर्ज कर दिया गया है। इस संबंध में नीमच में युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। बुधवार देर शाम संभागायुक्त एमबी ओझा ने जिले के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में संभागायुक्त ओझा ने भावांतर योजना, किसानों की समस्याओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, पात्र हितग्राहियों की स्थिति, स्थानीय समस्याएं, शिक्षा, महिला बाल विकास, पुलिस, राजस्व, नगरपालिका, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की।
बैठक में खासतौर से यह जानकारी ली गई है कि मुख्यमंत्री के सामने ऐसी कोई भी स्थिति उत्पन्न न हो जब जिले से गलत संदेश जाए। एक जानकारी यह भी मिली है कि कौन-कौन से कर्मचारी संगठनों द्वारा आंदोलन किए जा रहे हैं, इस बारे में भी विवरण जुटाया गया है। बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह, एसपी तुषारकांत विद्यार्थी सहित प्रशासन और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले कलेक्टर द्वारा भी समीक्षा की गई। विभिन्न विकास कार्यों, बड़ी योजनाओं को सूचीबद्ध करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
योजनाओं की घोषणा और शिलान्यास कर सकते हैं
विधायक दिलीपसिंह परिहार ने बुधवार दोपहर भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें बताया गया कि नीमच में कई बड़ी सौगातें बनकर तैयार हो चुकी है। उनका लोकार्पण समय पर होने से जनता में अच्छा संदेश जाएगा। इस पर मुख्यमंत्री ने १७ मार्च को नीमच आने की बात कही है। विशेष परिस्थिति में ही इस कार्यक्रम में फेरबदल हो सकता है। नीमच में मुख्यमंत्री द्वारा नीमच-मनासा सीसी रोड़, झांझरवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र, नीमच की ३४ करोड़ की मुख्यमंत्री पेयजल आवर्धन योजना, ट्रामा सेंटर, प्रधानमंत्री आवास योजनाएं आदि का लोकार्पण किया जाएगा। जबकि नीमच की बहुप्रतिक्षित बंगला बगीचा समस्या सुलझने की प्रक्रिया में जिन लोगों को पट्टानामा, रजिस्ट्री का अधिकार मिला है उन्हें मुख्यमंत्री के हाथों दस्तावेज सौंपे जाएंगे। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जाएगा। इसके अलावा नीमच के प्रस्तावित रिंग रोड़, जीरन के महाविद्यालय, दो लघु बांध सहित अन्य बड़ी योजनाओं की घोषणा और शिलान्यास भी वे कर सकते हैं।
इधर एसपी ने अपराधों की ली समीक्षा बैठक
मादक पदार्थों की तस्करी सहित गंभीर अपराधों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर अपराधों की समीक्षा बैठक में दिए। इस दौरान विभिन्न अभियानों कार्रवाईयों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार की घोषणा की गई। जबकि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों,कर्मचारियों को सुधार के लिए चेतावनी दी गई।
एसपी ने कहा कि १ मार्च से ३१ मार्च तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वाहनों के फिटनेस, बीमा सहित दस्तावेज जांचें, बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। जिन थानों द्वारा इस संबंध में कार्रवाई की गई उनकी प्रशंसा की गई।होली, धुलेंडी एवं रंगपंचमी के त्यौहार शांतिपूर्ण मनने पर पुलिस अधिकारियों और जवानों को एसपी ने बधाई दी जबकि रंगतेरस पर्व पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। रात्रि गश्त, कस्बा भ्रमण, प्रात: गश्त पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। अधिकारियों को गश्त चैक करने की जिम्मेदारी दी गई।एसपी ने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा अवैध शराब की शिकायत मिलेगी तो संबंधित प्रभारी के विरूद्ध कार्रवाईहोगी। विभिन्न कार्रवाई में वाहन जब्ती के प्रकरणों के निराकरण, फरार या स्थायी वारंटियों के खिलाफ कार्रवाईकी समीक्षा की गई।
Published on:
08 Mar 2018 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
