
खनिज विभाग और पुलिस ने यहां की है बड़ी कार्रवाई
छलनी कर रहे थे माफिया, 12 वाहन जब्त
शहडोल- जिले में अवैध खनन और परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खनिज विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। खनिज माफियाओं के हौसले की बानगी का नजारा बुधवार को देखने को मिला। एक दिन पहले गोहपारू और ब्यौहारी में खनन के खिलाफ कार्रवाई हुई थी कि माफिया सोहागपुर से सटे बिजौरी गांव में नदी को छलनी कर रहे थे। खनिज अधिकारी फरहत जहां के नेतृत्व में खनिज और पुलिस की टीम ने बिजौरी गांव में दबिश दी। यहां पर माफिया बड़े पैमाने पर खनिज का अवैध खनन कर परिवहन कर रहे थे। स्थिति यह थी कि माफिया बीच नदी में ट्रेक्टरों को ले जाकर रेत खनन के बाद लोड कर रहे थे। कार्रवाई की भनक लगते ही माफिया और कई चालक मौके से भाग निकले। हालांकि खनिज विभाग की टीम ने यहां से १२ ट्रैक्टरों को जब्त किया है, जिनसे रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। खनिज विभाग की टीम ने इन वाहनों को सोहागपुर थाना में खड़ा करा दिया है। इसके अलावा चालक और मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
यहां भूले अफसर
जिले में दर्जनों जगहों में खनन का सिलसिला चल रहा है। मुख्यालय से सटे नरवार, कुअरसेजा, नवलपुर, डाला घाट, ब्यौहारी और देवलोंद में माफिया बड़े पैमाने पर अवैध खनन और परिवहन करा रहे हैं। खनिज और पुलिस को भी इसकी जानकारी है लेकिन इन माफियाओं पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है।
------------------------
झोलाछाप डॉक्टरों के यहां दबिश
शहडोल - देवलोंद क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर बिना डिग्री के मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रोगोपचार प्रभारी राकेश श्रीवास्तव और बीएमओ डॉ राजेश मिश्रा के नेतृत्व में दबिश दी गई। हालांकि टीम ने एक डॉक्टर की क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए दवाईयां जब्त की हैं। रोगोपचार प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर ऋषभ कुशवाहा के खिलाफ शिकायत हुई थी। जिसके बाद कार्रवाई के लिए पहुंचे तो क्लीनिक बंद मिली। इसी तरह डॉ पीसी विश्वास क्लीनिक छोड़कर भाग निकला। हालांकि टीम ने क्लीनिक के भीतर जाकर कार्रवाई की। यहां से 45 तरह की दवाईयां जब्त की गई हैं। उधर बंगाली क्लीनिक का डॅाक्टर क्लीनिक छोड़कर भाग निकला। इनके खिलाफ प्रतिवेदन तैयार करते हुए कार्रवाई के लिए अधिकारियों को भेजा जाएगा।
Published on:
08 Mar 2018 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
