नीमच। गर्मी बढऩे के साथ ही फलों का राजा कहे जाने वाला आम की मांग आसमान के भाव छूने लगी है, जिससे आम आदमी भी इसके भाव को सुनकर चौक रहा है। मांग के अनुरूप फिलहाल आम की आवक कम बजार में हो रही है, जिसके कारण यह आमजन में खास बना हुआ है। सबसे ज्यादा पसंद किए जाना वाला रत्नागिरी हापुस आम ३०० से ४०० रुपए किलो तक बिक रहा है। फल मंडी में फिलहाल बादाम सिंदूरी (लालपट्टा), कलमी आम ही ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। इनके भाव भी 60 से 140 रुपए प्रति किलो तक बने हुए है। हालांकि आम व्यक्ति का बादामी सबसे सस्ता होकर भी ६० से ८० रुपए किलो में मिल रहा है।
फल व्यापारियों का कहना है कि अब मांग बढऩे लगी है और आवक ज्यादा नहीं है। ऐसे में आम शौकीनों को भाव कम होने में फिलहाल कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा। इस साल गर्मी के सीजन में बारिश और ठंडा माहौल होने के कारण आम खास न होकर आम ही बना हुआ था। रमजान माह , छोड़ दे तो अप्रैल में आम के भाव खास नहीं होकर आम व्यक्ति की पहुंच में थे। बाजार में रत्नागिरी का हापुस तो नहीं मिल रहा था लेकिन जगह स आने वाले हापुस आम अप्रेल माह में असानी से २०० रुपए किलो के भाव से मिल रहा था, वह 400 तक पहुंच गया है। जबकि रत्नागिरी हापुस पिछले साल से करीब दोगुना महंगा बिक रहा है। पिछले साल 200 से 250 रुए किलो मिल रहा था। अब 300 से 400 पहुंच गया है। फल सब्जी मंडी में इस समय बादामी 60 से 80 रुपए प्रतिकिलो, कलमी 50 से 60, तोतापरी 60 से 75 रुपए, केसर 120 से 140 रुपए, सिंदूरी (लालपट्टा) 90 से 110 रुपए किलो में मिल रहा है। जबकि नीलम अभी बाजार में आया नहीं है, कुछ व्यापारी लाते हैं लेकिन ऑर्डर पर ही मंगाते हैं। अंगूर इसके लिए फिलहाल शौकीनों को चीकू इंतजार करना पड़ेगा।
मांग पर भाव का तेजी और मंदी
फल व्यापारी मोहित अठवानी ने बताया कि आम सहित अन्य मौसमी फलों की मांग अब बढ़ी है और मांग के अनुरूप पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से भाव कुछ तेजी लिए है। रत्नागिरी हापुस बाजार में मिल रहा है, लेकिन महंगा ज्यादा है। यदि आगे से मांगग अनुरूप आवक नहीं होती है तो भाव में तेजी आएगी। अन्य फलों के भाव भी कुछ तेजी लिए है। वैसे भी गर्मी बढऩे के साथ फलों की मांग बढऩे लगती है। यही महीना तो बचा है, जून तक तो बारिश शुरू हो जाएगी।
अन्य फलों के भाव
फल भाव
सेवफल १५०-२००
अनार १००-१२०
संतरा १००-१२०
अंगूर १००-१२०
चीकू ५५-६५
पपीता ३५-४५
नोट: भाव फल व्यापारियों के अनुसार किलो में ।