19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video News… नीमच में जिम्मेदार सोते रहे, हो गया नाक के नीचे घटिया सड़क निर्माण

घटिया निर्माण के विरोध में सड़क पर बैठे थे कांग्रेस पार्षद, किया था विरोध प्रदर्शन

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Mar 01, 2023

नीमच में जिम्मेदार सोते रहे, हो गया नाक के नीचे घटिया सड़क निर्माण

शिकायत के बाद इस तरह सड़क से घटिया मटेरियल उखाड़ा गया।

नीमच. पिछले दिनों गुरुद्वारे से कलेक्टोरेट चौराहा तक बनी सड़क को लेकर कांगे्रस पार्षदों ने सड़क के बीच बैठकर विरोध प्रदर्शन किया था। कलेक्टर से भी शिकायत की गई थी। शिकायत का असर हुआ। मंगलवार को ठेकेदार ने घटिया निर्माण को उखड़वाया। ठेकेदार द्वारा नई बनी सड़क उखड़वाने से यह प्रमाणित हो गया कि निर्माण घटिया था और कांग्रेस पार्षदों की शिकायत सही।

कांग्रेस पार्षदों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
गुरुद्वारे से कलेक्टोरेट चौराहा तक ठेकेदार द्वरा किए जा रहे सड़क निर्माण में घटिया व गुणवत्ताहीन निर्माण के आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षदों ने 23 फरवरी को कलेक्टर मयंक अग्रवाल से शिकायत की थी। शिकायत को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार को उत्तम सड़क निर्माण के आदेश जारी किए थे। इसके बाद मंगलवार को ठेकेदार द्वारा नगरपालिका के पास स्थित अजीत जायसवाल के बंगले के सामने बनाई गई घटिया सड़क को उखड़वाया। विदित हो कि कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर को शिकायत में बताया था कि वर्तमान में ठेकेदार मनोज धाकड़ द्वारा डामरीकरण किया जा रहा है उसमें कई प्रकार की खामियां हैं। घटिया और गुणवत्ताहीन निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार को जिस कार्य का स्टीमेट विभाग के द्वारा दिया गया था उसके विपरीत कार्य किया जा रहा है। स्टीमेंट में रोड को उखाडऩे से लेकर फिर डामरीकरण करना था। इसके विपरीत कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा जो निर्माण कार्य किया जा रहा है उसमें जो डामर उपयोग में लाया जा रहा है वह भी घटिया तथा गुणवत्ता से परे है। जिस तरह से सड़क बनाई जा रही है वो 15 दिवस भी नहीं टिक पाई और उखडऩे लगी है। सड़क के बीच से गिट्टी बाहर आने लगी है। निर्माण कार्य के दौरान कई जगह पर रोड रिपेयरिंग जैसा कार्य किया गया है। इसके विरोध में कांग्रेस पार्षदों ने बकायदा मौका पंचनामा भी बनाया था। कांग्रेस पार्षदों ने शिकायत में मांग की थी कि उक्त निर्माण कार्य को रोका जाए। साथ ही उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। ठेकेदार के भुगतान को रोका जाए। शिकायत की जांच में निर्माण घटिया पाया गया। इसके परिणाम स्वरूप ठेकेदार ने मंगलवार को घटिया निर्माण का उखड़वाया।

नपा अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध
इस पूरे मामले में नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है। कांग्रेस पार्षदों को जो घटिया निर्माण दिखाई दिया वे ही मौके से मात्र ५० मीटर की दूसरी पर नगरपालिका में बैठे नपा अधिकारियों को नजर नहीं आया। यह कैसे संभव है। इससे यह प्रमाणित होता है कि नगरपालिका के इंजीनियर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच नहीं करते। कलेक्टर तक शिकायत पहुंचने के बाद कार्रवाई होने से सीएमओ, नपाध्यक्ष और जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका पर प्रश्नचिह्न लगता है।
शिकायत का दिखा असर
नपा ने जिस ठेकेदार को निर्माण कार्य का ठेका दिया है उसने पूर्व में जितनी भी सड़क बनाई है अधिकांश घटिया निकली हैं। गुरुद्वारे से कलेक्टोरेट चौराहा तक की सड़क भी घटिया बनाई जा रही थी। इस बारे में नपा अधिकारियों को भी अवगत कराया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। बाद में सड़क पर बैठ प्रदर्शन किया। कलेक्टर से लिखित शिकायत कर जांच कराने की मांग की। तब जाकर कार्रवाई हुई है। नपा में एक भी काम नियम अनुसार नहीं हो रहा है।
- योगेश प्रजापति, नेता प्रतिपक्ष नपा नीमच