
पत्रिका न्यूज
नीमच. जब जब मुख्यमंत्री का जिले में दौरा होता है। आरटीओ के माध्यम से वाहन किराए पर लिए जाते हैं। 24 मार्च 23 को नीमच आए सीएम के कार्यक्रम में भी आरटीओ के माध्यम से 70 गाडिय़ां लगाई गई थी। इनका 4 माह बाद तक भुगतान नहीं किया गया। बार बार आरटीओ से सम्पर्क करने पर उन्होंने चेतावनी दी कि ‘अबकी दफा आए तो गाडिय़ों का रजिस्टे्रशन निरस्त कर दूंगी’।
केवल वाहनों डले डीजल का किया भुगतान
नीमच में 24 मार्च 23 को मुख्यमंत्री नीमच आए थे। तब शासकीय कर्मचारियों को व्यवस्था के लिए निजी वाहन किराए पर लिए गए थे। इस कार्य के लिए निम्बाहेड़ा राजस्थान की श्री चारभुजा ट्रेवल्स एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एजेंसी के संचालक शिकायतकर्ता मुकेश तेली ने बताया कि 23 मार्च 23 में रात्रि नीमच आरटीओ के सुमित बाबू का फोन आया था कि 24 मार्च 23 को मुख्यमंत्री नीमच, जावद, मनासा के दौरे पर आएंगे। इस संदर्भ में हमें 70 गाड़ी तूफान की आवश्यकता है। प्रत्येक गाड़ी पर 2000 रुपए व प्रति लीटर डीजल पर 10 किमी का आपको एवरेज देना है। तब मैंने गाडिय़ों की तुरंत व्यवस्था करवाई। सीएम का कार्यक्रम समाप्त होने के कुछ दिन बाद जब मैं वाहनों का पेमेंट मांगने गया तो आरटीओ से गोलमाल जवाब मिला। राशि देने के नाम पर बार बार टाला जाने लगा। राशि मिली नहीं और 3 महीने से ऊपर का समय निकल गया। इसके बाद 18 जुलाई २3 का मैं आरटीओ गया। वहां सुमित बावू ने कहा आप आरटीओ मेडम से मिल लो। मैं आरटीओ मेडम से मिला। मेडम ने डीजल के एक लाख 26 हजार रुपए दे दिए। इसके साथ ही कहा कि बस यही पेमेंट होगा, बाकी का पेमेंट हमारे पास नहीं है। जब मैंने कहा कि मेडम बाकी का पेमेंट तो देना पड़ेगा। मुझे भी गाड़ी मालिकों को देना पड़ता है। तब मेडम ने साफ मना कर दिया। मुझे धमकी दी कि ज्यादा तकाजा करोगे तो सभी गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दूंगी। मुकेश का कहना है कि 3 अगस्त को मुख्यमंत्री मंदसौर जिले की पिपलिया मंडी आ रहे हैं। यदि इससे पहले मुझे गाडिय़ों का शेष बकाया भुगतान नहीं किया गया तो मैं अतिगंभीर कदम उठाने को मजबूर होऊंगा। इसके लिए मैं पिपलिया मंडी में सीएम के कार्यक्रम में भी अपनी बात रखने के लिए जाऊंगा।
वाजिब राशि का किया भुगतान
नीमच जिले में अधिक से अधिक 80 किलोमीटर की परिधि में भी वाहन चलेगा तो 160 किलोमीटर ही चलेगा। प्रत्येक वाहन के 2000 रुपए दे दिए गए हैं। इसके हिसाब से एक लाख 26 हजार का बिल पास कर भुगतान कर दिया है। जितना वाहन चला उसके अनुसार बजट बनाकर दिया गया है। शासन के कार्य में लगे वाहनों का नोमिनल भुगतान होता है। सीएम का शासकीय आयोजन था। मैंने कलेक्टर को बजट बनाकर दे दिया था, वहीं से पास हुआ है। शिकायतकर्ता दलाल व्यक्ति है। ठीक हिसाब का भुगतान कर दिया गया है।
- रितु अग्रवाल, आरटीओ
Published on:
21 Jul 2023 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
