22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धूमधाम से निकला चल समारोह

श्रद्धा-भाव से विसर्जन करने पहुंचे भक्त

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ratlam Online

Oct 22, 2015

नीमच।
गुजराती गरबे और माता के भजनों की स्वरलहरियों पर थिरकते भक्त, रथ में सवार माता की प्रतिमा और उड़ती गुलाल से शहर धर्ममय नजर आने लगा, अवसर था शहर के अधिकतर भक्त मंडलों द्वारा गुरुवार को विसर्जन करने का। कोई संजीवनी तो कोई हॢकयाखाल पहुंचकर प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे थे। सभी घाटों पर पुलिस के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।

पिछले नो दिनों में माता की भव्य आराधना की गई, कोई गरबा कर तो कोई भजनों के माध्यम से मां की आराधना करते नजर आए, वहीं दूसरी और बंगाली समाज सहित अन्य स्थानों पर माता की नौ दिन तक पूजा अर्चना की गई। गुरुवार को शहर में स्थित मंदिरों में कन्या पूजन के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया। लोगों ने हजारों की तादात में पहुंचकर महाप्रसादी का लाभ लिया।


ये भी पढ़ें

image