24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

Video News… वीडियो में देखें क्यों महिलाएं सड़क पर उतर प्रदर्शन करने को हुईं मजबूर

स्व सहायता समूह की महिलाएं ३ दिन की हड़ताल पर, सौंपा मांग पत्र

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Feb 22, 2023

नीमच. पीएम पोषण मध्यान भोजन सांझा चूल्हा एवं रसोईया मानदेय की मांगों को लेकर प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ के सभी सदस्य ३ दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। इसको लेकर मंगलवार को स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि जिले में सीडीपीओ के माध्यम से 20 से 30 फीसदी कमीशन भोजन नाश्ता के भुगतान करने पर लिया जा रहा है जिससे बच्चों को भोजन बनाते की गुणवत्ता ठीक नहीं मिल रही है। कुपोषण घटने की बजाय बढ़ता जा रहा है। कई जिलों में ठेका प्रथा पर भोजन नाश्ता प्रदान कराया जा रहा है। महिला स्व सहायता समूह के नाम पर ठेकेदार 50 से १५० रुपए तक आंगनवाडिय़ों पर भोजन नाश्ता सप्लाई कर रहे हैं। आंगनवाड़ी में बच्चों को नाश्ता बनाने की लागत राशि 5 रुपए की जाएं। भोजन के रुपए की राशि बढ़ाकर 10 की जाए कुपोषित बच्चों को 15 मान से दिए जाए। रसोईया को 5 हजार प्रतिमाह भुगतान किया जाए आदि 14 सूत्रीय मांगे शामिल की गई हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते मांगे नहीं मानी जाती है तो प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ के बैनर तले लाखों महिलाएं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगी।

मांगें नहीं मानी तो थाली-कटौरी बजाकर दिव्यांग करेंगे प्रदर्शन
सूत्रीय मांग पत्र को लेकर मंगलवार को दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के पदाधिकारी कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार कविता कड़ेल को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि दिव्यांगजनों की पेंशन प्रतिमाह 2500 रुपए की जाए। शासन द्वारा वृद्धजनों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बीपीएल कूपन की बाध्यता समाप्त की जाए। जिले में 22 वर्षों से पूर्व केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगों की सहायता हेतु स्वीकृत दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का निर्माण तत्काल प्रभाव से किया जाए। दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए आवास सुविधा सहित दृष्टिबाधित शिक्षा विद्यालय मंदिर प्रारंभ किया जाए सहित कुल २१ मांगे शामिल की गई थी। शिकायती आवेदन पत्र के माध्यम से दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान ने चेतावनी भी दी है कि यदि शासन प्रशासन द्वारा 24 फरवरी तक दिव्यांगों की मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए पूरे जिले में थाली कटौरी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।