21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…सिंगोली सीएम राइज स्कूल प्राचार्या ने पहल स्कूल और फिर बस स्टेंड पर किया हंगामा

- स्टाफ और आमजन को दी गालियां

Google source verification

सिंगोली। सीएम राइज स्कूल की चर्चित प्राचार्या आशा आशा पराशर ने स्कूल परिषर में मंगलवार को फिर जमकर हंगामा मचाया स्टाफ के सदस्यों ने भागकर अपने आपको बचाया।

स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद ओर प्रत्यक्षदर्शि स्कूल स्टाफ के सदस्यों ने बताया कि आज सुबह से ही प्राचार्या द्वारा अजीब अजीब हरकते की जा रही थी। शाम होते ही मेडम अचानक स्टाफ के लोगो को अश्लील गालियां देने लगी व हाथ में बड़ा सा पत्थर लेकर मारने दौड़ पड़ी। स्टाफ के लोगो ने जैसे तैसे भागकर पेड़ के पीछे छिपकर बचने की कोशिश करने लगे। स्टाफ की एक शिक्षिका के पिछे पत्थर लेकर दौडऩे लगी तो उसने स्कूल से भागकर अपने आप को बचाया। प्राचार्य आशा पराशर की हरकतें यही नही रुकी वह अपने घर जाने के लिये बस स्टैंड पहुंची तो वहां पर भी जमकर हंगामा किया और वहां प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को भी अश्लील गालियां निकलने लगी। आशा पाराशर का हंगामा यहां भी नही रुका ओर उसने बस स्टैंड पर संचालित होटल के बाहर लकड़ी लेकर बेठ गई और आने वाले ग्राहकों को अश्लील गालियां निकालने लगी। होटल संचालक कपिल जैन ने बताया कि मेडम मेरी दुकान के बाहर स्टूल पर लकड़ी लेकर बैठ गई। यही नही रुकी वह और आने वाले ग्राहकों से पैसे छीनकर फेंक दिए व उनसे बोली कि एक कचोरी 50 रुपये की जाएगी। इस तरह से हंगामा खड़ा करके ग्राहकों को लकड़ी फटकारते हुए डराने लगी। जैसे तैसे करके उन्हें बाद में बस में बिठाया तो वहा भी अन्य यात्रियों को गालियां निकालते हुए झगड़ा करने लग गई।

स्कूल में घरेलू सामान खरीदने को लेकर भी चर्चा में रही प्राचार्या
सिंगोली सीएम स्कूल में शासन द्वारा जारी बजट से स्कूल में कुकर,सिलाई मशीन,वाशिंग मशीन, क?ाई, बेलन चकला,आटा चक्की, फ्रिज सहित अन्य घरेलू सामग्री को क्रय कर लिया गया था। जानकारी मांगने पर वरिष्ठ कार्यालय ओर क्रय समिति की अनुसंसा से खरीदना बताया गया जिसमें भी अभी विभागीय जांच चल रही हैं।

इनका कहना हैं
सिंगोली सीएम राइज प्राचार्या आशा पाराशर ने स्कूल और बस स्टैंड पर जो हंगामा किया हैं उसकी जानकारी मिली हैं। घरेलू सामग्री खरीदने के मामले में अभी जांच चल रही हैं।आज के मामले में स्टाफ सदस्यों का प्रतिवेदन मिलने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
– सीके शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी नीमच