
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनसुनवाई करते हुए कलेक्टर दिनेश जैन व अन्य।
नीमच. साहब, मेरी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैधानिक रूप से अतिक्रमण कर लिया है। जब भी मैं अतिक्रमण हटाने की कहता हूं तो विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। परेशान होकर अपके समक्ष फरियाद लेकर आया हूं। मेरी जमीन से अतिक्रमण हटवाकर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इस तरह की फरियाद लेकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से लोग मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचे थे। कलेक्टोरेट में कलेक्टर दिनेश जैन ने जनसुनवाई करते हुए 108 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में दुदरसी के विष्णु शर्मा ने शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने, नीमच के बिहारगंज वार्ड नंबर 15 की सुनिता कुचबंदिया ने मकान का कब्जा दिलाने, नीमच सिटी के गोपाल माली ने ठेला लगाने की अनुमति दिलाने, धनगांव के रामचंद्र सोनी ने पुस्तैनी चबुतरे पर मंदिर बनवाने की अनुमति, कुम्हार गली नीमच के मधु मोरिया ने गौशाला से पशु दिलाने, रिसाला मस्जिद नीमच के सादिक ने प्रधानमंत्री आवास की बकाया किश्त दिलाने, जावद के जगदीशचंद्र धाकड़ ने वेतन दिलाने, देपालपुरा के दिव्यांग पति-पत्नी गोपाल बंजारा एंव दाखी बंजारा ने रोजगार के लिए ऋण दिलाने, नीमच की विनोबागंज की ईश्वरी कुचबंदिया ने पेंशन चालु करवाने, सेमली चंद्रावत के उदयराम ने रहवास के लिए भूखण्ड दिलाने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किया। इसी तरह नगरपालिका नीमच की शकिला बानो ने विधवा पेंशन दिलाने, नीमच सिटी के निजामुद्दीन ने अपनी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने, डूंगलावदा की आरती बेरवा ने कच्चे मकान का पट्टा व निर्माण राशि दिलाने, सीताराम जाजू नगर नीमच के चंद्रप्रकाश लालवानी ने मूल रजिस्ट्री दिलाने, भाटखेड़ी के गुलाबचंद्र सुतार ने खेत का रास्ता दिलाने, नई आबादी समेल के निवासीगण कारीबाई, भेरूलाल, चतुरभुज, गुडीबाई, जमना बाई ने बिजली एवं सडक़ दुरुस्त एवं सडक़ से अतिक्रमण हटवाने, जीरन तहसील के पटवारी राधेश्याम रेगर ने 82 दिवस का वेतन दिलाने, स्कीम नंबर 7 नीमच की नर्मदाबाई ने मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याए जनसुनवाई में प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसादए सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
23 Aug 2023 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
