
नीमच का क्रिकेट सट्टा किंग हरप्रीत सलूजा सहित छह सदस्य उज्जैन में गिरफ्तार
नीमच। शहर के आईपीएल क्रिकेट सट्टा किंग हरप्रीत सलूजा सहित अन्य साथियों का पत्रिका ने लगातार नाम उजागर कर पुलिस को चेताया था, शहर पुलिस ने किक्रेट सट्टा में तीन कार्रवाई भी की, लेकिन यह बड़ी मछली जिला पुलिस की गिरफ्त से दूर थी। जिस पर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने नजर गढ़ाई और किक्रेट सट्टा किंग हरप्रीत सलूजा सहित उसके छह साथियों को किके्रट सट्टा खाईवाली करते उज्जैन से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक एसटीएफ मनीष खत्री ने बताया कि उप पुलिस अधीक्षक अर्चना रावत एवं निरीक्षक दीपिका शिन्दे के नेतृत्व में एसटीएफ इकाई उज्जैन को लाखों रूपये का आईपीएल का सट्टा पकडऩे में सफ लता मिली है। शुक्रवार रात को सनराईजर हैदरावाद एवं रॉयल चैलेंज बैंगलौर के बीच आबुधाबी मे चल रहे आईपीएल क्रिकेट मेच के संबंध मे एसटीएफ उज्जैन को मुखबिर से सूचना मिली कि नीमच के सटोरिये रितेश और जाहिद अपने अन्य साथियों के साथ सोनकच्छ के पास पप्पू एण्ड पप्पू ढावे के कमरा नंबर 210 में आईपीएल का सट्टा ले रहे है। उक्त सूचना कि तस्दीक हेतु एसटीएफ उज्जैन की टीम द्वारा पप्पु एण्ड पप्पु रिसार्ट सोनकच्छ के कमरा नम्बर 210 मे घेराबन्दी कर दबिश दी गई जो 6 व्यक्ति कमरे में इलैक्ट्रानिक ब्रिफ केस, माइक, मोबाईल, लेपटॉप एवं अन्य इलैट्रिक सामग्री एवं सट्टा पर्ची के साथ मोबाईल जंक्शन के माध्यम से सट्टा लेते हुए मिले। जिनसे पूछने पर उन्होने अपना नाम रितेश जैन, ब्रजेश जैन, इसरार शेख, जाहिद कादरी, सुनील गोयल एवं प्रशान्त जसवानी सभी निवासी नीमच बताया। जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा अंको पर हारजीत का दाव लगाकर रूपयों का लेन-देन कर आईपीएल का सट्टा लिखना बताया। आरोपियों के कब्जे से लाखों रूपये का सट्टे का हिसाब मिला है साथ ही दो व चार पहिया वाहन कमांक एमपी 44 सीए 7290 होण्डा डब्ल्यू आरवीए एमपी 44 सीए 7047 फ ोर्ड फि गो, एक लाख पांच हजार रूपये नगदी, मोबाईल जंक्शन बॉक्स, 45 मोबाईल, दो लेपटॉप, केल्कुलेटर , पेन ड्राईव एवं अन्य सामान जप्त हुआ है।
एक साथ २६ मोाबाइल कनेक्ट कर चालू थी लाइन
आरोपियों से जप्त मोबाईल जंक्शन बॉक्स में एकसाथ 26 मोबाईलों को कनेक्ट कर 26 लाईन एक साथ चलाई जा रही थी। आरोपी रितेश द्वारा उक्त ब्रिफ केस को ऑपरेट किया जाता है। जिस पर आने वाले कॉल्स से लिखाए गए सट्टे के हिसाब को रितेश, इसरार एवं सुनील द्वारा हाथ से कागज पर लिखा जाता था। हाथ से लिखे हिसाब को आरोपी जाहिद एवं प्रशांत द्वारा लेपटॉप पर पेन ड्राईव से सॉफ्टवेयर के माध्यम से सट्टा लगाने वाले लोगो के अकाउन्टस में लेख किया जाकर रिकार्ड का संधारण किया जाता है । उक्त हिसाब के माध्यम से लोगो से लेनदेन किया जाता है । आरोपी रितेश एवं बृजेश पूर्व में भी थाना बघाना जिला नीमच में क्रिकेट के सट्टे में बंद हो चुके है। आरोपियों द्वारा उक्त सट्टे का व्यापार किनसे लिया जा रहा था और कहां उतारा जा रहा था इस संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
यह आरोपी गिरफ्तार.
पुलिस ने रितेश उर्फ कालू पिता रमणलाल जैन (41) निवासी 46 उदय विहार महु रोड नीमच, प्रशांत उर्फ गुल्लू पिता रमेश चंद्र जसवानी (33) निवासी 106 साईनाथ नगर नीमच, सुनील उर्फ चिक्की पिता गोपाल गोयल (25) निवासी फ तेह चौक बघाना नीमच, इसरार पिता निसार अली (38) निवासी 126 कोट मोहल्ला नीमचसिटी, जाहिद पिता मोहम्मद सईद कादरी (45) निवासी दरगाह शाहबुद्दीन कॉलोनी नीमच सिटी और बृजेश उर्फ बन्टू पिता रमणलाल जैन (42) निवासी 46 उदय विहार कॉलोनी नीमच को गिरफ्तार किया है।
इनकी सरहानीय भूमिका
उक्त कार्रवाही में उप पुलिस अधीक्षक अर्चना रावत, निरीक्षक दीपिका शिन्दे, उप निरी जेएस परमार, सउनि देवेन्द्र कुशवाह, प्रआर बजरंग, आरक्षक सुनील झा, पुष्पेन्द्र यादव, राजपाल सिंह राठौर, संजय शुक्ला, राजेन्द्र परिहार और प्रआर चालक खलील खॉन की सराहनीय भूमिका रही ।
Published on:
08 Nov 2020 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
