24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…पत्रिका टीम की सूचना पर एसपी ने लिया तुरंत एक्शन

- अवैध जुआ सट्टा चलाने वालों पर दबिश देकर किया गिरफ्तार - पत्रिका खबर का असर

Google source verification

नीमच। जिले में एसपी अमित तोलानी के पदस्थ होने के बाद नीमच शहर में जुआ-सट्टे चलाने वाले आगे खिसक गए है और अब ग्रामीण कस्बा क्षेत्रों में जुआ व सट्टा चल रहा है। जिसकी सूचना पत्रिका टीम ने सबूत के साथ एसपी अमित तोलानी को दी तो उन्होंने तुरंत एसडीओपी यशस्वी शिंदे के साथ टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर रामुपरा में दबिश देने पर टीम ने मौके से दो जुआरी को गिरफ्तार किया। जबकि अन्य भाग निकले। इस कार्रवाई के बाद अवैध कारोबार को संचालित करने वालों में हडकंप मच गया है। वहीं इनकी सरपरस्ती करने वाले पुलिसकर्मी भी अब सर्तक हो गए है।

यह हुई कार्रवाई
मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के सूचनार्थ अवैध सट्टे के विरुद्ध कार्रवाई के लिए थाना रामपुरा संयुक्त टीम के द्वारा अवैध सट्टा पकडने हेतु दबिश दी गइर्। कार्यवाही के दौरान 2 आरोपियां को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें कमल पिता भगवती प्रसाद राव उम्र 32 वर्ष निवासी रामपुरा मोहल्ला रामपुरा और पिंटू उर्फ शैलेंद्र पिता अनंत कुमार चौहान उम्र 46 वर्ष निवासी बड़ा बाजार रामपुरा) अवैध सट्टा लिखते मौके से पकड़ा गया एवं दो लोग मौके से फरार हो गए जिन्हें भी आरोपी बनाया गया है। कार्यवाही के दौरान हिसाब किताब लिखने की पर्चियां, लगभग 50000 का हिसाब, 4800 नगद, एक मोबाइल, 4 लीडपेन , सट्टा उपकरण, सट्टा लिखने की पर्चियां, तख्ती और दो मोटर साइकिल जो कि दोनों आरोपियों द्वारा उपयोग की गई थी, आगामी कार्यवाही हेतु थाना रामपुरा प्रभारी को निर्देशित किया गया है।

जुआ खेलने के वीडियो फुटैज पहुंचे एसपी के पास
पत्रिका ने स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया है कि रामपुरा क्षेत्र में खुलेआम धड्ल्ले से सट्टा खाईवाली चल रही है। रामपुरा नया बसस्टेंड व पुराना बस स्टेंड, शराब की दुकान के पास खुले में पर्ची लिखकर सट्टा खाईवाली हो रही है। इस खुलेआम अवैध धंधे पर बीट पुलिसकर्मी की नजर नहीं पड़ती है। वहीं रामपुरा छोटी कलाली के पास एक मकान में देर शाम होते ही धोड़ीदाना जुआ चलता है। जहां पर बाहर से लोग जुआ खेलने आते है। खासकर कमल राव खाईवाल जुआ व सट्टा का बड़ा खाईवाल है, वहीं उसके साथ फिरोज, आबिद शाह, बाबू भाई, हमीद अंसारी, जमील, पिंटू चोहान, मुसरी जुआ व सट्टा कारोबार में सहयोगी के रूप में पूरी तरह से जुटे है। पत्रिका के पास धोड़ीदाना जुआ खेलते और सट्टा खाईवाली करते के वीडियो फुटेज भी उपलब्ध है, जिन्हें एसपी को सौंपा।