नीमच. जनजातीय लोककला एवं बोली विकास अकादमी भोपाल की ओर से वनवासी लीलाओं पर 3 दिवसीय समारोह का समापन बालाजी धाम बघाना में लछमन चरित पर परिकल्पित वनवासी लीलाओं के मंचन के साथ हुआ।
अंतिम दिन मंगलवार को नर्मदापुरम के रत्नेश साहू के निर्देशन में लछमन चरित्र पर आधारित वनवासी लीलाओं का मंचन कलाकारों के दल ने किया। वनवासी लीला के तहत लछमन चरित्र पर आधारित प्रस्तुतियों को विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर दिनेश जैन, सहायक कलेक्टर सृजन वर्मा, एसडीएम डॉ. ममता खेड़े अन्य अधिकारी कर्मचारियों और नागरिकों तथा उपस्थित जनसमुदाय ने खूब सराहा। लछमन चरित पर परिकल्पित वनवासी लीलाओं के मंचन के साथ ही मप्र शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से 28 मई से आयोजित तीन दिवसीय वनवासी लीला कायक्रम का समापन हो गया है।