28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

Video News … उच्च शिक्षा विभाग की नैक सेल की स्टेट नोडल टीम ने किया निरीक्षण

इसी माह 30 और 31 मई को नैक की टीम करने आएगी कॉलेज का निरीक्षण

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

May 26, 2023

नीमच. स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (लीड कॉलेज) में बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग की नैक सेल की स्टेट नोडल टीम पहुंची। टीम के सदस्यों ने पूरे कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के सदस्य नैक टीम के आने से पहले की गई तैयारियों से संतुष्ट दिखे।

मॉक निरीक्षण व फुल ड्रेस रिहर्सल का किया अवलोकन
बुधवार सुबह 9:30 बजे मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की नैक सेल की स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. सुधा नायर एवं इंदौर होल्कर सांइस कॉलेज से नेक टीम सदस्य वरिष्ठ प्रो. स्वागता गुप्ता तथा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से नैक टीम की सदस्य वरिष्ठ प्रो. ज्योति तनेजा ने महाविद्यालय की नैक तैयारियों का नेशनल नेक पियर टीम आने से पहले मॉक निरीक्षण व फुल ड्रेस रिहर्सल का अवलोकन किया। डॉ. नायर ने महाविद्यालय की नैक तैयारियों पर प्रसन्नता व संतोष व्यक्त किया। साथ ही महाविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। प्रत्येक विभाग का निरीक्षण किया। प्रत्येक विभाग में और जो इम्प्रूवमेंट हो सकता है इस संबंध में निर्देश दिए। सभी सदस्यों ने भी महाविद्यालय के सुंदर और हरेभरे पर्यावरण केम्पस को भी बहुत अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि महाविद्यालय अगले 5 दिनों में हमारे द्वारा बताए गए सुधार करने संबंधी निर्देशों को क्रियान्वयन करके ‘एÓ ग्रेड प्राप्त करेगा। निरीक्षण हेतु आए दल का स्वागत प्राचार्य डॉ. केएल जाट एवं नैक कोर्डिनेटर प्रशांत मिश्रा ने किया। नैक दल को मध्यप्रदेश शासन की स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन एवं व्यक्तित्व विकास योजना के अंतर्गत प्रकाशित पुस्तक संभागीय नोडल ऑफिसर डॉ. संजय जोशी ने भी सौजन्य भेंट की। नैक टीम ने अंत में प्राचार्य और नैक प्रभारी द्वारा महाविद्यालय की गतिविधियों एवं उपल्बधियों पर आधारित पीपीटी को 2 घंटे तक अवलोकन किया एवं संतोष व्यक्त किया।

30 और 31 को नीमच आएगी नैक टीम
विदित हो कि इसी माह के अंत में 30 और 31 मई को नैक की टीम कॉलेज का निरीक्षण करने आने वाली है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने यह टीम नीमच पहुंची है। एमपी सेल नेक नोडल अधिकारी डॉ. उषा नायक ने बताया कि आगामी 30 और 31 मई को नैक की टीम का निरीक्षण होने जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को टीम नीमच में मॉक ड्रिल के हिसाब से पहुंची है। कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। यहां सभी व्यवस्थाएं बेहतर पाई गई। कुछ कमियां हैं जिन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। कॉलेज अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रहा है। बेहतर व्यवस्थाएं यहां देखने को मिल रही है। बुधवार को तैयारियों का निरीक्षण उस हिसाब से ही किया गया है जिस तरह से फाइनल नैक निरीक्षण के दौरान कॉलेज की तैयारियां रहेंगी।