18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

swimming Pool News सुविधाओं के अभाव में युवा तैराकों के भविष्य पर छाया संकट

तैराकी सुविधा नहीं होने से प्रशिक्षण में आ रही परेशानी

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Jun 03, 2019

swimming Pool News In Hindi Neemuch

जिस गति से तरणताल जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है इसे देखते हुए युवा तैराकों को प्रशिक्षण के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

नीमच. नगरपालिका के स्वीमिंगपूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर नीमच के नन्हें तैराकों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन अब इन मासूम बच्चों की तैराकी पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। एक साल में भी नपा प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी तरणताल के जीर्णोद्धार के नाम पर पिलर तक खड़े नहीं करवा पाए हैं। नगरपालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते नन्हें तैराक नियमित प्रशिक्षण से वंचित हैं। सुविधा के अभाव में कुछ बच्चों ने तैराकी से तौबा तक कर ली है।

नियमित प्रशिक्षण की आवश्यकता
तैराकी ऐसा खेल है जिसमें नियमित प्रशिक्षण अनिवार्य है। फिटनेस के साथ नियमित अभ्यास करने से ही खिलाड़ी प्रतिस्पर्धी को टक्कर दे सकता है अन्यथा नहीं। असुविधाओं के बीच भी नीमच के नन्हें बच्चों ने तैराकी में आज वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसकी उम्मीद काफी कम थी। जब से नगरपालिका द्वारा संचालित तरणताल का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हुआ है बड़ी संख्या में युवा तैराकों का भविष्य संकट में है। उन्हें बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए निजी तरणताल की शरण तो लेना ही पड़ रही है। राशि भी अधिक खर्च करना पड़ रही है। निजी तरणताल अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर के भी नहीं हैं। इस कारण प्रशिक्षण केवल काम चलाऊ हो पा रहा है। इससे बच्चों को प्रतियोगिताओं की तैयारी करने में परेशानी हो रही है। सक्षम बच्चों ने इंदौर और अन्य शहरों में प्रशिक्षण लेना प्रांरभ किया है। इसका उन्हें लाभ भी मिल रहा है, लेकिन अन्य युवा तैराकों को प्रशिक्षण सुविधा नहीं मिलने से वे पिछड़ते जा रहे हैं।

काफी धीमी गति से हो रहा जीर्णोद्धार
पिछले दो साल से तरणताल बंद पड़ा है। इस कारण नीमच के तैराकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगरपालिका प्रशासन ने जीर्णशीर्ण होने की बात कहकर पूरे तरणताल का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया। यह निर्णय एक रूप से सही भी कहा जा सकता है, लेकिन जिस गति से कार्य हो रहा है इससे ऐसा नहीं लगता कि तरणताल का जीर्णोद्धार कार्य जल्द पूरा हो पाएगा। अब तक पिलर तक नहीं खड़े हो पाए हैं। तरणताल में टाईल्स भी लगना है जो सबसे महत्वपूर्ण और बारीक काम है। तैराकी संघ ने उम्मीद की है कि नपा प्रशासन तरणताल का जीर्णोद्धार जल्द से जल्द पूरा कर नीमच के तैराकों के भविष्य पर छाए संकट को दूर करने का प्रयास करेगा।

तरणताल निर्माण में लाएंगे तेजी
मैं सोमवार को पदभार ग्रहण करूंगा। तरणताल निर्माण में क्यों विलंब हो रहा है इसकी जांच कर कार्य में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा। नीमच के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रयास रहेगा कि उन्हें जल्द से जल्द तरणताल की सुविधा उपलब्ध हो।
- एस कुमार, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी