17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

Video News… एक दिन में 50 हजार की बीपी व शुगर जांच का लक्ष्य

नीमच को स्वस्थ बनाने जिला प्रसाशन की पहल

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Jun 03, 2023

नीमच. गौरव दिवस के अवसर पर नीमच को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से अभिनव पहल की गई है। इसके तहत एक दिन में 50 हजार लोगों की बीपी व शुगर जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 100 स्थानों जांच करने की व्यवस्था की जाएगी।

यह जानकारी कलेक्टर दिनेश जैन ने गुरुवार को पत्रकारों को दी। इस अवसर अपर कलेक्टर नेहा मीना भी उपस्थित थीं। कलेक्टर ने बताया कि जांच केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहकर लोगों के बीपी और शुगर की जांच कर उन्हें एक कार्ड देंगे। कार्ड में उनके स्वास्थ्य की शारीरिक जांच की रिपोर्ट भी अंकित की जाएगी। जिला प्रशासन भी उसका एक रिपोर्ट रजिस्टर मेंटेन करेगा। कलेक्टर ने बताया कि नीमच गौरव दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के नागरिकों के लिए नि:शुल्क बीपी एवं शुगर जांच के लिए 3 मई को शिविर लगाए जाएंगे। एक दिन में ५० हजार लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील की है कि शहर के निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अधिक से अधिक संख्या में बीपी और शुगर की जांच कराएं और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का परिचय दें।