20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video यहां लगे अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली के आरोप

शिक्षा मंत्री, प्रभारी मंत्री और कलेक्टर को शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Feb 06, 2019

Teacher's Appointment Corruption Letest News In Hindi

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली की शिकायत करने पहुंचे कलेक्टोरेट।

नीमच. ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा देने की सरकार की मंशा को शिक्षा विभाग के अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। गावों में खासतौर पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों में भारी धांधली सामने आई है। इस संबंध में रतनगढ़ क्षेत्र के कुछ आवेदकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री, प्रभारी मंत्री और कलेक्टर को शिकायत कर हस्तक्षेप की मांग की है।

नियम विरूद्ध नियुक्तियां करने का आरोप
रतनगढ़ क्षेत्र के तुमडिय़ा ग्राम निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मानसिंह राजपूत ने बताया कि जनसुनवाई में कलेक्टर राजीव रंजन मीना को आवेदक राजेंद्र कुंवर राठौर और नतेंद्रसिंह द्वारा आवेदन देकर संकूल प्रभारी के खिलाफ जांच एवं कार्रवाई की मांग की है। राजपूत ने मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रतनगढ संकूल स्तर पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों में नियमों को ताक पर रखा गया है। नियुक्तियों को लेकर संकूल प्रभारी की भूमिका संदिग्ध है। संकूल क्षेत्र में अतिथि शिक्षकों के 44 पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। संकूल में उमावि जाट में केवल एक पद दर्शाया गया था, जबकि माध्यमिक स्तर की शालाओं में तो पद न होते हुए भी हिंदी के अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। मावि लुहारिया जाट में हिंदी विषय के एक, खातीखेडा में एक, मावि डोराई में एक पद पर नियुक्ति दे दी गई। इसी तरह मावि शालाओं में अंग्रेजी के 12 पदों पर नियक्तियां दी जाना थी, जबकि अन्य विषयों के आवेदकों को इन पदों पर नियुक्तियां दे दी गई। राज्य शिक्षा केंद्र और शिक्षा विभाग के स्पष्ट आदेश हैं कि जिन विषयों के लिए पद रिक्त हैं उन ही विषय से जुड़े आवेदकों को नियुक्तियां दी जाए, लेकिन यहां नियमों को ताक पर रख नियुक्तियां दी गई हैं। इसी तरह मावि दौलतपुरा में अंग्रेजी का एक पद रिक्त था। यहां पर सामाजिक विज्ञान विषय के आवेदकों को नियुक्ति दे दी गई। राणावत खेड़ा में संस्कृत का पद ही रिक्त नहीं है फिर भी संस्कृत विषय के आवेदक को नियुक्ति दे दी गई। मानसिंह राजपूत ने इस पूरे मामले की शिकायत शिक्षा मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी, प्रभारी मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा, विधायक ओमप्रकाश सकलेचा और कलेक्टर राजीव रंजन मीना को प्रेषित कर निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।