29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वत लेते तहसीलदार का बाबू गिरफ्तार, हाथ में 12 हजार लेते ही लोकायुक्त ने दबोचा

लोकायुक्त पुलिस ने मनासा तहसील में एक तहसीलदार के बाबू को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
News

रिश्वत लेते तहसीलदार का बाबू गिरफ्तार, हाथ में 12 हजार लेते ही लोकायुक्त ने दबोचा

सरकार की तमाम सख्ती और लोकायुकत पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद मध्य प्रदेश में घूसखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालात ये हैं की हर रोज मध्य प्रदेश में ऐसे भ्रष्ट सरकारी अधिकारी-कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के नीमच जिले से सामने आया है, जहां लोकायुक्त ने एक तहसीलदार के बाबू को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


जानकारी के मुताबिक, जिले के अंतर्गत आने वाली मनासा तहसील में सहायक ग्रेड 3 पर पदस्थ विवेक चौहान ने आवेदक अधिवक्ता बलराम बैरागी से बैंकों से डिफाल्टर मकानों की कुर्की के आदेश और कब्जा दिलाने के एवज में फरियादी से 18 रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे थे। बाबू द्वारा रिश्वत की डिमांड करने पर फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में कर दी।

यह भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत 2 गंभीर, खड़े ट्रक में जा घुसा बेलगाम दौड़ता दूसरा ट्रक


नोट हाथ में लेते ही लोकायुक्त टीम ने दबोचा

बताया गया कि, यह पूरा मामला 15 हजार रुपए में तय हुआ था। आवेदक का कहना है कि, रिश्वत के तीन हजार रुपए वो पहले ही बाबू को दे चुका है। शुक्रवार को जैसे ही आवेदक ने 12 हजार रुपए दिए, वैसे ही उज्जैन लोकायुक्त ने बाबू विवेक चौहान को रंगे हाथ दबोच लिया। फिलहाल, लोकायुक्त पुलिस आरोपी तहसीलदार के बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

Story Loader