
भव्य वाहन रैली निकाली
नीमच. जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के हथियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा जय भीम के नारों से, जो दलितों से टकराएगा चूर चूर हो जाएगा, बाबा साहेब के चेले हंै भारत में सबसे पहले हैं। जय भीम, जय भीम, एक सब एक हैं। आदि नारों से शनिवार को शहर गूंजा उठा।
अवसर था डॉ भीमराव अंबेडकर की १२७ वीं जन्म जयंती का, इस अवसर पर अंबेडकर अनुयाइयों द्वारा भव्य वाहन रैली निकाली, जिसमें घोड़े, डीजे, बैंड, ढोल पार्टी, रथ सहित सैंकड़ों की संख्या में दो पहिया वाहन व सैंकड़ों भीम अनुयायी पैदल हाथों में ध्वज लिए जय भीम जय भीम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर जगह जगह विभिन्न समाजजनों द्वारा इस भव्य वाहन रैली का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।
रैली शहर के अंबेडकर सर्कल से बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुई। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: अंबेडकर सर्कल पहुंचकर आमसभा के रूप में परिवर्तित हो गई। भव्य वाहन रैली में सैंकड़ों की संख्या में महिला, पुरूष, युवा व युवतियां शामिल थे। जो डीजे, ढोल और बैंड की धुनों पर झूमते गाते जय जय भीम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। सभी के हाथों में ध्वज थे, जो लहाराते हुए चल रहे थे। ऐसे में जब भव्य रैली टेगौर मार्ग पर पहुंची तो युवा और समाजजनों का जोश देखते ही बन रहा था। रैली इतनी विशाल थी, जो फव्वारा चौक से कैंट थाने के गेट तक नजर आई।
रैली में एक रथ डॉ अंबेडकर का था, वहीं दूसरा रथ में नन्नें मुन्नें बच्चे आकर्षक परिधानों में बैठे थे। इस अवसर पर बच्चों ने भी हाथ में माईक लेकर जय भीम जय भीम के नारे लगाए। रथ के पीछे कतारबद्ध तरीके से सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरूष रैली के रूप में चल रहे थे। जिसके पीछे युवा बाईकों पर सवार रैली में शामिल थे। इस अवसर पर डॉ अंबेडकर सर्कल को आकर्षक रूप से सजाया गया था।
------------------
Published on:
14 Apr 2018 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
