16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मन्नत के कार्यक्रम का उल्लास, मातम में बदल गया

- मिट्टी से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली की चपेट में आए सास, दामाद- ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, पुलिस के साथ झूमाझटकी, कलेक्टर-एसपी को बुलाने की मांग

2 min read
Google source verification
patrika

tractor

नीमच. जिला मुख्यालय से करीब २२ किमी दूर चीताखेड़ा में शनिवार को मिट्टी से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से सास और दामाद की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने जीरन-चीताखेड़ा मार्ग पर शवों को रखकर चक्काजाम कर दिया।
चीताखेड़ा के माली परिवार का मन्नत का कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर आयोजित हो रहा था। यहां पर भोजन करने के बाद गोपाल माली एवं उनकी सास बाइक पर घर लौट रहे थे, सास के हाथों में उपहार में आए कपड़ों का ग_ा था। चीताखेड़ा के इंदिरा नगर के समीप रोड़ पर तेज गति से आ रहे एक ट्रेक्टर-ट्रॉली ने गोपाल की बाइक को चपेट में ले लिया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि असंतुलित होकर मिट्टी से भरी ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में गोपाल और उनकी सास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। उधर मन्नत के कार्यक्रम में शामिल मेहमान भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। अब से कुछ देर पहले तक ढोल ढमाकों के साथ खुशी मना रहे परिजन सदमें में आ गए। उनकी पीड़ा आक्रोश में बदल गई। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने दोनो शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।

बताया गया है कि मौके पर जीरन थाना प्रभारी आरसी दांगी पुलिस बल के साथ पहुंचे लेकिन भीड़ ने उनके साथ भी झूमाझटकी की। कुछ पुलिसकर्मी और अन्य लोग मोबाइल से विडियो बना रहे थे, जिनके मोबाइल फोड़ दिए गए। यह भी जानकारी मिली है कि पुलिसकर्मियों के मोबाइल भी भीड़ ने छीन लिए। पुलिस बल को यहां भीड़ से अपने आप को बचाने में काफी मुश्किल हुई।
स्थिति बिगड़ती देख नीमच से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया है। दोपहर करीब ३.२० बजे सीएसपी टीसी पंवार, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण शवों को हटाने को तैयार नहीं हुए। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण कलेक्टर और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हैं।
ग्रामीणों की मांग है कि चीताखेड़ा क्षेत्र के तालाबों से मिट्टी खोदकर नीमच ले जाई जाती है। मिट्टी से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली अंधाधुंध चलाए जाते हैं, पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं, बिना नंबर और कागजात के ट्रेक्टर यहां चलते हैं जिन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। खबर लिखे जाने तक चक्काजाम जारी था।
--------------