
इस तरह मुख्य मार्ग पर लगाए गए पोस्टर पर लगाए गए निजी बैनर।
नीमच. जिला मुख्यालय पर अधिकांश बिजली के पोल पर अवैधानिक रूप से पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। पुलिस विभाग ने केवल उन बैनरों को ही हटाया जिनकी वजह से पुलिस के लगाए पोस्टर दब रहे थे। जबकि होना यह चाहिए था कि पोल पर एक भी पोस्टर या बैनर नहीं लगना था। पुलिस इस दोहरी कार्यशैली की शहर में चर्चा गर्म है।
यातायात पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय पर विभिन्न चौराहों पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोरथ) की योजना गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) के प्रचार प्रसार हेतु गुड सेमेरिटन के फ्लैक्स बोर्ड नीमच शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं। इसका उद्देश्य आमजनता को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के प्रति जागरूक करना है। साथ ही यातायात विभाग द्वारा हेलमेट जागरूकता हेतु नीमच शहर में डिवाइडर के पोल पर हेलमेट जागरूकता संबंधी फ्लैक्स लगाए गए हैं। इसको लेकर यातायात विभाग ने अपील जारी की है। विभाग की ओर से कहा है कि धार्मिक, सामाजिक रैली व जुलूस अथवा अन्य प्रयोजन संबधी फ्लैक्स अवैध रूप से उनके ऊपर चस्पा किए जा रहे है जो कि अनुचित तथा नियम विरुद्ध है। यातायात पुलिस विभाग आमजन से अपील करता है कि गुड सेमेरिटन योजना के फ्लैक्स एवं यातायात जागरूकता हेतु लगाए गए फ्लैक्स बोर्ड के ऊपर अन्य कोई फ्लैक्स चस्पा नहीं किए जाएं, ताकि जिस उद्देश्य से गुड सेमेरिटन योजना एवं यातायात जागरूकता हेतु फेलेक्स पोस्टर लगाए गए है।वह उद्देश्य पूरा हो सके। यातायात पुलिस द्वारा अवैधानिक रूप से लगे बैनरों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से शहर में जमकर चर्चा हो रही है। आश्चर्य की बात तो यह भी है कि बिजली के पोल हो या डिवाइडर कहीं भी पोस्टर-बैनर नहीं लगाए जा सकते हैं। नगरपालिका अमले की ओर से कई बार कार्रवाई करते हुए इनकी जब्त भी की है, बावजूद इसके पुलिस की कार्रवाई ने कई सवालों को जन्म दे दिया है।
Published on:
03 Jan 2023 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
