17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां भी सक्रिय है रेत माफिया

रेतम नदी में खुलेआम हो रहा अवैध उत्खनन

2 min read
Google source verification
patrika

रेतम नदी में इस तरह जेसीबी एवं टै्रक्टरों के माध्यम से किया जा रहा रेत का अवैध उत्खनन।

नीमच/मनासा. यूं तो रेतम नदी का बड़ा क्षेत्र मंदसौर जिले में लगता है, लेकिन इसकी आड़ में नीमच जिले में भी अवैधानिक रूप से रेत का खनन लम्बे समय से हो रहा है। जब जब शिकायत की गई अधिकारियों ने मंदसौर जिले में होने का हवाला देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।
अवैधानिक रूप से हो रहा परिवहन
नीमच जिले में रेत की एक भी खदान नहीं है। नीमच जिले में रेत की आवश्यकता की पूर्ति राजस्थान से होती है। पिछले साल अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के राजस्थान में भी रेत खनन पर रोक लगा दी गई है। बावजूद इसके अवैधानिक रूप से आज भी नीमच जिले में राजस्थान से रेत का परिवहन हो रहा है। प्रतिदिन आठ से दस डम्पर रेत नीमच आ रही है। राजस्थान में रेत खनन पर रोक लगने के बाद रेत के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। इसके चलते शासन स्तर पर होने वाले अधिकांश निर्माण कार्य अधर में अटक गए हैं। प्रति डम्पर ३५ से ४० हजार तक पहुंच गया है। राजस्थान सीमा से लगे गांवों से होकर डम्पर नीमच जिले में प्रवेश कर रहे हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों को है, लेकिन वे चुप्पी साधे बैठे हैं।
रेतम में होता है अवैध उत्खनन
सूत्रों पर विश्वास करें तो मनासा तहसील के ग्राम आतरीमाता से रेतम नदी होकर गुजरती है। यहां आज तक रेत खनन की अनुमति कभी नहीं दी गई। मंदसौर जिले में रेतम नदी में रेत की खदान दी गई थी। चूंकि रेतम नदी नीमच जिले से होकर भी गुजरती है। कुछ दबंग लोग अपने प्रभाव का उपयोग कर नदी से रेत का खनन कर रहे हैं। यह सिलसिला आज से नहीं लम्बे समय से चल रहा है, लेकिन जब भी इस बारे में खनिज विभाग या प्रशासन के आला अधिकारियों को अवगत कराया उन्होंने मंदसौर जिले में अवैध खनन होने का हवाला देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। पत्रिका संवाददाता ने स्वयं नीमच जिले के अंतिम छोर पर स्थित रेतम नदी से अवैध रेत खनन होने की पुष्टि ही है। बावजूद इसके प्रशासन के अधिकारी इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है।
सक्शन मशीन की जब्त
मनासा तहसील के ग्राम आतरीमाता में भी रेत माफिया ने ढेरा डाल रखा है। यहां भी रेत निकालने के लिए माफिया ने नदी में सक्शर मशीन लगा रखी है। इसकी पुष्टि स्वयं क्षेत्रवासियों ने की है। यह कार्य लम्बे समय से चल रहा है। जानकारी बताते हैं कि मंदसौर जिले से सटा क्षेत्र होने की वजह से अधिकारियों की पौबारह हो रही है और रेेेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। बुधवार को मंदसौर अंचल से शुरू हुई प्रशासनिक कार्रवाई में करोड़ों कि सक्शर मशीने जब्त की गई थी। इसके बाद शनिवार को नीमच जिले से लगे क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। यहां से भी रेत खनन में उपयोग की गई सक्शर मशीन जब्त की गई। इस बारे में नीमच जिला खजिन अधिकारी से बात की तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नदी में अवैधानिक रूप से रेत खनन करने के लिए लम्बे समय से सक्शर मशीन लगी हुई थी।
करेंगे कार्रवाई
नीमच जिले में एक भी रेत की खदान नहीं है। रेतम नदी में अवैधानिक रूप से रेत खनन का मामला मंदसौर जिले में ही सामने आया है। नीमच जिले में अवैध रेत खनन नहीं होता है। यदि इस बारे में जानकारी मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
- पंकजकुमार वानखेड़े, खनिज अधिकारी नीमच