21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…बंजारा समाज के युवाओं के साथ बेरहमी से मारपीट को लेकर विरोध स्वरूप एसपी कार्यालय का किया घेराव

- एसपी कार्यालय का घेराव कर कार्रवाई की मांग,दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

Google source verification

नीमच। जिले के जावद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बांगड़ खेड़ा में मनासा पुलिस द्वारा बंजारा समाज के युवकों व विधवा महिला के साथ मारपीट कर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाने के विरोध में शनिवार को बड़ी संख्या में बंजारा समाज के लोग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्कल स्थित पार्क में एकत्रित हुए यहां से रैली निकालकर एसपी कार्यालय का घेराव किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश को सौंपा।

जिसमे बताया गया कि 9 फरवरी 2023 गुरुवार को 7 वाहनों के साथ रात करीब 12 बजे मनासा अनुविभागीय अधिकारी यशस्वी शिंदे थाना प्रभारी रमेशचंद्र दांगी अन्य पुलिसकर्मी गांव बांगरेड़ खेड़ा तहसील जावद जिला नीमच पहुंचे जहां पर करण पिता गोपाल, पुखराज पिता गोपाल, दिनेश पिता अमर सिंह और उनकी विधवा मां के साथ दरवाजा तोडक़र मारपीट की गई।तीनों युवकों को उठाकर पुलिस मनासा थाने पर ले गई जहां उनके साथ पुलिसकर्मियों व अन्य निजी लोगों ने बेरहमी से मारपीट की जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई है जब समाज जन मनासा थाने पहुंचे तो तीनों युवकों को छोड़ा गया। मनासा थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को गलत जानकारी देकर गुमराह किया जा रहा है पुलिस की मारपीट से विधवा महिला और तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई है, बावजूद मनासा चिकित्सकों द्वारा फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाई गई है जबकि चोट के निशान स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त चिकित्सक पर कार्रवाई की जा कर चिकित्सकों के पैनल में पुन: मेडिकल रिपोर्ट बनवाई जाए,तथा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए, पुलिस ने जिन 40 निर्दोष लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए हैं उन्हें भी वापस लिया जाए, ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि 1 सप्ताह के भीतर उचित कार्यवाही नहीं होती है तो बंजारा समाज बड़ी संख्या में मनासा नीमच मार्ग जवासा चौराहे पर चक्का जाम करेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान समस्त बंजारा समाज बंजारा रूप सेना संगठन एवं बंजारा सेना के पदाधिकारी व समाज जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।