23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी धर्मेंद्र गायरी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष का प्रचार फोटो वायरल होने पर मची हडकंप

एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी धर्मेंद्र गायरी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष का प्रचार फोटो वायरल होने पर मची हडकंप

3 min read
Google source verification
एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी धर्मेंद्र गायरी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष का प्रचार फोटो वायरल होने पर मची हडकंप

एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी धर्मेंद्र गायरी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष का प्रचार फोटो वायरल होने पर मची हडकंप

नीमच। भाजपा के आलाकमान ने घोषणा कर रखी है कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों व उनके परिवार को चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा। लेकिन नीमच में कुछ इसके विपरित होता दिख रहा है। जहां भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ को टिकट से दरकिनार कर करीब ३५ लोगों को बागी करार पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार राजस्थान जोधपुर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में फरार नीमच सिटी के धर्मेंद्र गायरी के साथ खूब प्रचार व प्रसार करते नजर आ रहे है। जब इसकी भनक राजस्थान पुलिस को लगी तो वह आरोपी की तलाश में नीमच पहुंची और भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार से भी पूछताछ की है, हालांकि आरोपी तस्कर धर्मेंद्र गायरी पुलिस की भनक लगते ही पूर्व में फरार हो गया है। लेकिन यह सब बाते भाजपा की छवि को धूमिल करने की साबित हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान जोधपुर पुलिस ने ११ अक्टूबर 2021 को मुखबिर सूचना पर वाहन क्रमांक आरजे १४टीडी ८६९९ की सफेद रंग की कार तलाशी के दौरान चालक सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम राहुल पुत्र कमलाशंकर निवासी नीमच सिटी और पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने राहुल पिता मदनलाल मारू बताया। दोनो से कट्टे में भरे पदार्थ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अफीम का दूध होना बताया। करीब चार किलो अफीम दूध जब्त किया गया। दोनो आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह दूध नीमच सिटी निवासी धर्मेद्र पिता मदनलाल गायरी ने प्लास्टिक कट़्टो में यह भरकर जोधपुर के आसपास बेचकर रुपए लाने के लिए कहा गया था। एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/१८ के तहत धर्मेंद्र गायरी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। मामले में जोधपुर पुलिस ने दबिश भी पूर्व में दी थी, आरोपी धर्मेदं्र तभी से फरार है।

भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार से सीधी बात
पत्रिका- भाजपा के आलाकमान से आदेश है कि आपराधिक पृष्ठ भूमि वाले व्यक्ति व उसके परिवार को टिकट नहीं देना है, उसके बाद भी टिकट वितरण किया गया

भाजपा जिलाध्यक्ष पाटीदार- ऐसा नहीं है कि पार्टी ने किसी भी अपराधिक पृष्ठ भूमि वाले को टिकट नहीं दिया है।

पत्रिका- आपराधिक व्यक्ति के परिवार को दिया गया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष पाटीदार- यह हो सकता है कि परिवारजन को दिया गया हो। परिवार में भी कहीं अलग हो, सारा बैकग्राउंड को देखकर दिया जाता है।

पत्रिका- चुनाव के दौरान आपके प्रचार में एनडीपीएस एक्ट में फरार धर्मेंद्र गायरी आपके साथ रहे है। आपके घर भी पुलिस आई है।

भाजपा जिलाध्यक्ष पाटीदार- धर्मेद्र गायरी के खिलाफ प्रकरण विचाराधीन है, अभी अपराध सिद्ध नहीं हुआ है, मेरे घर कोई पुलिस नहीं आई है।

पत्रिका- आपने जनपद में फरार आरोपी धमेंद्र गायरी की माताजी को अधिकृत किया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष पाटीदार- हमने जनपद में धर्मेंद्र पाटीदार या उसकी माताजी किसी को अधिकृत नहीं किया गया है। किसी अपराधी को प्रत्याशी या न अध्यक्ष बनाएंगे।

इनका यह कहना है
नीमच सिटी थाने पर राजस्थान जोधपुर पुलिस नीमच सिटी निवासी धर्मेद्र गायरी की तलाश में आई थी। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है और वह फरार है। उसके घर भी दबिश दी गई थी, लेकिन वह फरार हो गया। अब भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार आरोपी को क्यों साथ में रखकर घूम रहे है, यह तो पता नहीं है।
- सुंदर सिंह कनेश, एएसपी नीमच।