
नीमच. दोहरीकरण सहित अन्य कार्यों के लिए रेलवे ने 20 फरवरी से 14 मार्च के बीच कई ट्रेनें निरस्त की है, ये ट्रेनें मध्यप्रदेश और राजस्थान के प्रमुख शहरों से आवाजाही करती हैं, ऐसे में अगर आप भी इन दिनों में इस रूट से आवाजाही करने वाले हैं, तो अपनी दूसरी व्यवस्था कर लें, हालांकि आपको ट्रेन टिकट का रिफंड मिल जाएगा।
परे ने चित्तोडग़ढ़ से नीमच के बीच दोहरीकरण में तेजी ला दी है। वर्तमान में बिसलवासकला से नीमच तक का करीब 7 से 8 किमी का दोहरीकरण शेष है। इसे तेजी से पूर्ण करने के लिए कुछ यात्री ट्रेन को चित्तौडग़ढ़-रतलाम के बीच निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेलवे ने 20 फरवरी से मेगा ब्लॉक लेने की तैयारियां कर ली हैं।
विद्युतीकरण के लिए तार बिछाने का कार्य शुरू
रेलवे के अनुसार निंबाहेड़ा, जावद रोड व बिसलवासकला के बीच ट्रैक दौहरीकरण होना है। इसके लिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इस दौरान रेलवे का यातायात रतलाम-चित्तौड़ के बीच दोनों दिशा में बंद रहेगा। हालांकि रेलवे ने महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन को ही निरस्त किया है। जबकि डेमू चलती रहेगी। रेलवे के अनुसार आरक्षित ट्रेन में जिन यात्रियों ने ब्लॉक वाली तारीखों में टिकट करवाया है, निमयानुसार उन्हें रिफंड दिया जाएगा।
ये ट्रेनें 20 फरवरी से 14 मार्च तक नहीं दौड़ेगी
-ट्रेन नंबर 05912 आगरा फोर्ट रतलाम को 20 फरवरी से 13 मार्च तक चित्तौडग़ढ़ से रतलाम के बीच निरस्त कर दिया है।
-ट्रेन नंबर 05911 रतलाम आगरा फोर्ट रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के बीच 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए निरस्त किया है।
-ट्रेन नंबर 19328 उदयपुर रतलाम को 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए चित्तौडग़ढ़ से रतलाम के बीच निरस्त कर दिया है।
-ट्रेन नंबर 19327 रतलाम- उदयपुर को 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के बीच निरस्त किया है।
-ट्रेन नंबर 19816 कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए चित्तौडग़ढ़ से मंदसौर के बीच निरस्त किया गया है।
-ट्रेन नंबर 19815 मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस को 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए मंदसौर से चित्तौडग़ढ़ के बीच निरस्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : 13 साल के बच्चे ने चुराए 40 हजार, घर भी छोड़कर भागा
डेमू पर बढ़ेगा यात्रियों का लोड
नीमच, मंदसौर के यात्रियों को रतलाम जाने के लिए सुबह हल्दीघाटी पैसेंजर एक महत्वपूर्ण ट्रेन है। मेगा ब्लॉक के कारण इस ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को काफी असुविधा होगी। ऐसे में यात्रियों को सुबह डेमू मिलेगी। इसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से आवागमन करना होगा।
Published on:
19 Feb 2022 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
