18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

730 दिन बाद फिर से ट्रैक पर दौड़ेगी ये ट्रेन, 189 किलोमीटर का 40 रुपए किराया

इस ट्रेन से यात्रियों को रतलाम से चित्तोडग़ढ़ तक पहुंचने में महज 40 रुपए का टिकट लेना पड़ता था, इस ट्रेन को फिर से चलाने की हरी झंडी मिल गई है, आदेश आते ही ट्रेन ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी, इससे हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

2 min read
Google source verification
730 दिन बाद फिर से ट्रैक पर दौड़ेगी ये ट्रेन, 189 किलोमीटर का 40 रुपए किराया

730 दिन बाद फिर से ट्रैक पर दौड़ेगी ये ट्रेन, 189 किलोमीटर का 40 रुपए किराया

नीमच. रतलाम से नीमच, मंदसौर होते हुए चित्तोडग़ढ़ तक आवाजाही करने वाली डेमू टे्रन करीब 730 दिन बाद फिर से ट्रैक पर दौडऩे लगेगी, इस ट्रेन से यात्रियों को रतलाम से चित्तोडग़ढ़ तक पहुंचने में महज 40 रुपए का टिकट लेना पड़ता था, इस ट्रेन को फिर से चलाने की हरी झंडी मिल गई है, आदेश आते ही ट्रेन ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी, इससे हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

आखिरकार रेलवे ने 730 दिन बाद रतलाम-चित्तौडग़ढ़ -रतलाम डेमू को फिर से ट्रैक पर दौड़ाने की तैयारी कर ली है। यह ट्रेन कोरोना की पहली लहर के चलते 22 मार्च 2020 को बंद की गई थी। तब से इस ट्रेन का लाभ रतलाम से चित्तौडग़ढ़ आने-जाने वाले यात्रियों को नहीं मिल रहा था। अब इस डेमू को फिर से शुरू करने की हरी झंडी 15 अप्रैल तक मिलने की संभावना है।

आपको बतादें कि लंबे समय से यात्री इस ट्रेन को शुरू करने की मांग कर रहे थे, हाल ही में रतलाम-झाबुआ सांसद गुमानसिह डामोर ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर, विभिन्न ट्रेन सहित प्रमुख रूप से बंद इस ट्रेन को शुरू करने की मांग की थी। अब उनके प्रयास रंग ला रहे हैं।

दरअसल, रेलवे ने ट्रेन नंबर 79303/79304 रतलाम-चित्तौडग़ढ़-रतलाम डेमू को कोरोना के दौरान 22 मार्च 2020 में बंद किया था। इसके बाद कई यात्री ट्रेन का संचालन शुरू करने की मांग कर रहे थे, लेकिन बार-बार मांग करने के बावजूद इस ट्रेन को शुरू नहीं किया गया। यात्रियों ने कई बार मांग, ज्ञापन, ई-मेल, ट्विट किए, लेकिन रेलवे हर वक्त जल्दी निर्णय लिया जाएगा से बाहर नहीं आया। ऐसे में यात्रियों की मांग को सांसद ने बीते सप्ताह रेल मंत्री से मुलाकात कर उठाया। अब यह प्रयास रंग ले आए हैं।

मंडल ने भी पत्र भेजे थे

रेल मंडल के अधिकारी भी ट्रेन को चलाना चाहते हैं। इसके लिए रेलवे ने दो बार स्मरण पत्र लिखे, पत्र नंबर टी 425.35.2 को 23 नवंबर 2021 व 7 मार्च 2022 को भेजा गया। रेलवे के आलाधिकारियों के अनुसार बोर्ड में ही पूरा मामला लंबित था।

यह भी पढ़ें : 1434 मीटर लंबे, प्रदेश के सबसे ऊंचे ब्रिज पर दौड़ेंगी अब ट्रेनें

जल्दी दौड़ेगी मेमू ट्रेन
लंबे समय से संसदीय क्षेत्र के यात्री रतलाम-चित्तोडग़ढ़-रतलाम डेमू ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे हैं। यात्रियों से जुड़ी कई सुविधाओं के साथ इस ट्रेन को फिर से चलाने के बारे में रेलमंत्री से चर्चा की थी, मांग को मंजूर कर लिया गया है। जल्दी ही रेलवे में इसकी सूचना आ जाएगी।
-गुमानसिंह डामोर, सांसद, रतलाम-झाबुआ