26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रफ्तार का कहर : अनियंत्रित होकर पलटी कार, महिला की मौत, 3 घायल

बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार के पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
News

रफ्तार का कहर : अनियंत्रित होकर पलटी कार, महिला की मौत, 3 घायल

मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सूबे के नीमच जिले से सामने आया है। यहां रतनगढ़ पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जाट चौकी क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार के पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, कार में सवार 3 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार के जाट तरौली मार्ग पर राजस्थान की एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार नंबर RJ-06CD 7550 अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक 60 वर्षीय महिला दाखीबाई पति शंकरलाल बंजारा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार में सवार मृतक महिला और अन्य सभी लोग बिजोलिया थाना इलाके के ग्राम जरेली के रहने वाले बताए जा रहे है। जो राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में आता है।

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : गुस्से में बोले गए शब्द आत्महत्या के लिए उकसाने का कारण नहीं


कार में सवार थे 4 लोग

कार मे सवार 35 वर्षीय मुकेश पिता शंकरलाल बंजारा समेत अन्य 2 व्यक्तियों को भी चोटें आईं हैं। बताया जा रहा है कि, कार में मृतक महिला समेत कुल 4 लोग सवार थे। ग्राम पंचायत लुहारिया जाट के ग्राम राजोर मे अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे और सुबह वापस लौटते समय ये दर्दनाक हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें- विधायक रामबाई ने पार्षद और कंप्यूटर ऑपरेटर की लगाई फटकार, PM आवास की किस्त के बदले मांगे थे 10 हजार


पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा

घटना की जानकारी मिलते ही जाट पुलिस चोकी प्रभारी रामकिशन सिंगावत, प्रधान आरक्षक प्रविण जोशी,आरक्षक विजय जोशी ने घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र जाट पहुंचाया गया। जहां पर पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद जसीम द्वारा महिला की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जाट चौकी प्रभारी आर. के.सिंगावत द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया। फिलहाल, महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है।

बेजुबान से प्यार की मिसाल : डॉग की मौत पर किया अंतिम संस्कार, देखें वीडियो