नीमच। जीरन थाना क्षेत्र में हाथाखेड़ी गांव रोड पर स्थित एक किसान के अफीम खेत से पके बीना चीरे के डोडे करीब पांच आरी के चोरी अज्ञात बदमाश कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी केएल डांगी ने बताया कि जीरन निवासी किसान बलराम पिता चतुर्भुज पाटीदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके दस आरी में अफीम की खेती है। वह रोजाना रात को खेत पर रखवाली करने जाता है। सोमवार को सुबह रायड़ा बेचने मंडी जाना था। इसीलिए रविवार देर रात को वह सोने घर आ गया। उसके बाद सोमवार को रायड़ा लेकर नीमच मंडी आया था। यहां से रायड़ा बेचने के बाद शाम को पांच बजे करीब वह उसके खेत पर पहुंचा तो वहां देखकर उसके होश उड़ गए। उसके आधे खेत अर्थात ५ आरी में अफीम के खेत में उगे बीना चीरे के डोडे अज्ञात बदमाश काटकर ले गए। जिसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस और नारकोटिक्स ब्यूरों को दी। पुलिस व नारकोटिक्स ब्यूरों टीम ने मौके की जांच कर पंचनामा बनाया है। वहीं अज्ञात चोर के खिलाफ डोडा चोरी का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।