
कश्मीरी पंडितों का दर्द देखने पहुंचे लोग, टैक्स फ्री फिल्म भी नहीं दिखाई
नीमच. कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज होने के बाद भी जब मध्यप्रदेश के नीमच जिले स्थित किसी भी सिनेमाघर में नहीं दिखाई तो युवाओं ने नारेबाजी कर हंगामा शुरू कर दिया, युवाओं का कहना था कि कश्मीरी पंडितों के दर्द को हम देखना चाहते हैं, जब ये सभी फिल्में दिखाते हैं, तो यह फिल्म टैक्स फ्री होने के बाद भी क्यों नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में जब युवाओं ने चेतावनी दी, तो शनिवार से ही जिला मुख्यालय के सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन शुरू हो गया।
युवा चाहते है फिल्म देखना
भारतीय जनता पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लोकेश चांगल ने बताया कि आज की पीढ़ी और हम युवा कश्मीरी पंडितों पर आधारित ये फिल्म देखना चाहते हैं, हम उनका दर्द जानना चाहते हैं, चूंकि उस समय हमारा जन्म भी नहीं हुआ था, इसलिए ये फिल्म युवाओं को देखना है, लेकिन सिनेमाघरों द्वारा इसे प्रदर्शित नहीं किया जा रहा था, जब युवाओं द्वारा सख्ती से मांग की गई तो शनिवार से फिल्म प्रदर्शित करना शुरू की है।
सिनेमाघर संचालकों को दी चेतावनी
कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स का शुक्रवार को विभिन्न सिनेमाघरों में प्रदर्शन होना था, परंतु नीमच जिले के किसी भी सिनेमाघर के संचालकों द्वारा फिल्म प्रदर्शित नहीं की गई। इसके विरोध में नीमच के युवा संगठन पटेल प्लाजा स्थित कार्निवल सिनेमा सहित अन्य सिनेमाघरों में पहुंचे वहां जमकर नारेबाजी कर काले झंडे दिखाए, साथ ही सिनेमाघरों के संचालकों को यह चेतावनी दी गई कि यदि एक दिन के भीतर सिनेमा घर में कश्मीरी पंडितों पर आधारित द कश्मीर फाइल्स फिल्म नहीं लगाई गई तो सिनेमाघरों में अन्य कोई भी फिल्म चलने नहीं देंगे।
टीआरपी नहीं मिलती है
सिनेमाघर संचालकों का कहना है कि हमें उस मूवी से टीआरपी नहीं मिलती है और कोई उसे देखने नहीं आता। जबकि यहां अन्य फिल्में भी प्रदर्शित हो रही हैं। हमारी संचालकों से बात हुई है और हमने उन्हें एक दिन का समय दिया है यदि कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म सिनेमाघरों में नहीं दिखाई गई तो हम आंदोलन करेंगे। हम किसी भी सिनेमाघर में अन्य कोई भी फिल्म नहीं दिखाने देंगे।
ये लोग थे मौजूद
इस मामले में जानकारी देते हुए युवा संगठन के सदस्य लोकेश चांगल और शुभम शर्मा ने बताया कि हम सब युवा सिनेमा घर में द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने पहुंचे थे। परंतु देखने में आया है कि नीमच के किसी भी सिनेमाघर में कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म को प्रदर्शित नहीं किया गया है। इस दौरान मदन गुर्जर, शुभम शर्मा, ओमसिंह हाड़ा, नवीन खारोल, अशोक शर्मा, जीवनसिंह, निलेश पाराशर सहित कई युवा साथी उपस्थित थे। सभी ने फिल्म प्रदर्शन की मांग की।
Updated on:
12 Mar 2022 10:58 am
Published on:
12 Mar 2022 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
